menu-icon
India Daily

एक लड़की करती थी मर्दो का शिकार, पहले बिछाती जाल फिर करवाती ऐसे काम, तरीका जान छोड़ देंगे अकेले सफर करना

दोनों ही आरोपी उत्तर प्रदेश से है. पुलिस के अनुसार निधि शिकार के लिए सुनसान इलाकों को चुनती थी. वहां वो आते जाते लोगों से लिफ्ट मांगती. जब कोई लिफ्ट दे देता जब वह उसे प्रेम जाल में फंसाकर किसी होटल में ले जाती. आपत्तिजनक हालत में वीडियो बनवा लेती. इसके बाद ऐन वक्त पर कमरे में इसका प्रेमी एंट्री लेता. फिर शिकार को डरा धमकाकर उससे पैसे ऐंठते.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
A girl used to hunt men, first she would set a trap and then make them do such things, after knowing
Courtesy: Pinterest

एक लाइन है कि वो बुलाती है मगर जाने का नहीं. पौड़ी गढ़वाल में पिछले काफी वक्त से जो हो रहा है उस पर ये लाइन सटीक बैठती है. वहां की पुलिस ने एक ऐसे कपल को गिरफ्तार किया है जो कि लोगों से ठगी कर रहे थे. लड़की का लोगों को फंसाने का तरीका आपके भी पसीने छुड़ा देगा. चलिए जानते हैं पूरा मामला. उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने हाल ही में दो लोगों को गिरफ्तार किया. दोनों कपल थे. दोनों के ऊपर ब्लैकमेल करने का आरोप है. पुलिस के अनुसार ब्लैकमेलर का नाम है निधि है.

उसके साथ इस काम में उसका बॉयफ्रेंड भी दे रहा था. दोनों कपल सुनसान सड़क पर लिफ्ट मांगते थे. जब कोई लिफ्ट देने के लिए तैयार हो जाता था तब लड़की उसके साथ ऐसा काम करती जिसके बाद पीड़ित अफसोस के सिवा कुछ नहीं कर पाता था. लड़की लिफ्ट के नाम पर गाड़ी रुकवाती. लिफ्ट देने वाले को अपने जाल में फंसाकर होटल तक ले जाती. वहां उसके साथ आपत्तिजनक वीडियो बनवाती. फिर दोनों मिल कर शख्स से पैसे ऐंठते. ये सिलसिला बहुत लंबे वक्त से चल रहा था. 

50 से अधिक लोगों को बना चुकी है अपना शिकार

दोनों ही आरोपी उत्तर प्रदेश से है. पुलिस के अनुसार निधि शिकार के लिए सुनसान इलाकों को चुनती थी. वहां वो आते जाते लोगों से लिफ्ट मांगती. जब कोई लिफ्ट दे देता जब वह उसे प्रेम जाल में फंसाकर किसी होटल में ले जाती. आपत्तिजनक हालत में वीडियो बनवा लेती. इसके बाद ऐन वक्त पर कमरे में इसका प्रेमी एंट्री लेता. फिर शिकार को डरा धमकाकर उससे पैसे ऐंठते. ये धमकी देते थे कि तुमने रेप किया है. दोनों से पूछताछ जारी है. पुलिस की मानें तो दोनों की अपराधी बहुत ही शातिर है. उनसे बाते निकलवा कर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.