menu-icon
India Daily

उत्तराखंड बोर्ड से 12वीं पास करने वाली छात्राओं को मिलेंगे 51,000 रुपये का मिलेगा फायदा, जानिए क्या है प्रोसेस?

नंदा गौरा योजना के अंतर्गत उत्तराखंड में 12वीं पास करने वाली छात्राओं को सरकार की तरफ से मिलेगा 51000 रुपये. लेकिन इस योजना में वहीं लड़कियां आवेदन कर सकती है जो 12वीं पास करीं होंगी.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
uttarakhand government scheme for girls
Courtesy: social media

Uttarakhand Government Scheme For Girls: उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए आज का दिन बहुत खास है. उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट शनिवार को सुबह 11 बजे घोषित किया. इस साल उत्तराखंड सरकार की नंदा गौरा योजना के तहत 12वीं पास करने वाली छात्राओं के लिए एक खास खुशी का मौका है. छात्राओं को अच्छे नंबरों के साथ 51,000 रुपये का मिलेगा ‘इनाम’ . इस योजना के तहत राज्य सरकार बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद करती है. 

नंदा गौरा योजना क्या है? नंदा गौरा योजना में बेटियों को 12वीं पास करने पर 51,000 रुपये और जन्म पर 11,000 रुपये की सहायता मिलती है. इस तरह बेटियों को कुल 62,000 रुपये की आर्थिक मदद मिलती है, जिससे उनकी उच्च शिक्षा को बढ़ावा मिलता है.

किन छात्राओं को मिलेगा 51,000 रुपये?

जन्म के समय रजिस्ट्रेशन कराने वाली बेटियों को 11,000 रुपये मिलते हैं. 12वीं पास करने पर उन्हें 51,000 रुपये और मिलते हैं. इस तरह उन्हें टोटल 62,000 रुपये की मदद मिलती है, जो उनकी उच्च शिक्षा के लिए उपयोगी होती है.

आवेदन के लिए क्या करना होगा?

यदि आपकी बेटी 12वीं पास कर चुकी है और आप 51,000 रुपये प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको कुछ दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होगा. आवेदन की प्रक्रिया ऑफिशियल पोर्टल पर होगी. यहां आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा. अगर पासवर्ड भूल गए हैं तो आप नया पासवर्ड बना सकते हैं. आवेदन करने के बाद वैरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू होगी और फिर राशि सीधे आपके खाते में ट्रांसफर की जाएगी. 

आवेदन की तारीख और दस्तावेज 

12वीं पास होने के बाद आवेदन की अंतिम तारीख 30 नवंबर है, हालांकि यह तारीख बढ़ाई भी जा सकती है. आपको आवेदन करते समय शपथ पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे. नंदा गौरा योजना के तहत उत्तराखंड सरकार बेटियों को उज्जवल भविष्य के लिए सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठा रही है.