menu-icon
India Daily

हेमकुंड साहिब यात्रा शुरू होने से पहले चमोली में टूटकर गिरा लोहे का निर्माणाधीन पुल, सामने आया वीडियो

गोविंद घाट में बना यह लोहे का पुल हेमकुंड साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण कड़ी था. इस मोटर पुल के सहारे वाहनों और पैदल यात्रियों का आवागमन होता था. लेकिन इसके अचानक ढह जाने से अब वैकल्पिक व्यवस्था की जरूरत पड़ गई है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 under-construction iron bridge collapsed in Chamoli Before Hemkund Sahib Yatra start

सिख समुदाय के पवित्र तीर्थ स्थल श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू होने से ठीक पहले गोविंद घाट में एक बड़ा हादसा हो गया. लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित लोहे का मोटर पुल अचानक टूटकर नीचे गिर गया. इस घटना से यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. यह यात्रा 25 मई से शुरू होने वाली है, और इस पुल के ढहने से तैयारियों पर असर पड़ सकता है.

कैसे टूटा पुल

गोविंद घाट में बना यह लोहे का पुल हेमकुंड साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण कड़ी था. इस मोटर पुल के सहारे वाहनों और पैदल यात्रियों का आवागमन होता था. लेकिन इसके अचानक ढह जाने से अब वैकल्पिक व्यवस्था की जरूरत पड़ गई है. अभी तक अधिकारियों ने इस हादसे के कारणों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि निर्माण में खामी या प्राकृतिक कारण इसके पीछे हो सकते हैं.

श्रद्धालुओं को हो सकती है परेशानी
श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा हर साल लाखों श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र होती है. 25 मई से शुरू होने वाली इस यात्रा के लिए तैयारियां जोरों पर थीं, लेकिन पुल के टूटने से श्रद्धालुओं को मुश्किलें बढ़ गई हैं. खासकर उन लोगों के लिए जो वाहनों के जरिए गोविंद घाट तक पहुंचते हैं. अब पैदल मार्ग या अन्य रास्तों का सहारा लेना पड़ सकता है, जिससे यात्रा में देरी और असुविधा हो सकती है.

प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतजार
इस हादसे के बाद लोक निर्माण विभाग और स्थानीय प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है. श्रद्धालुओं का कहना है कि यात्रा शुरू होने से पहले इस समस्या का समाधान जरूरी है. फिलहाल, वैकल्पिक व्यवस्था और मरम्मत की योजना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.