menu-icon
India Daily

ऋषिकेश में राफ्टिंग बनी मौत का सफर, गंगा में गिरने से युवक की मौत, सामने आया खौफनाक वीडियो

जैसे ही राफ्ट गरुड़ चट्टी पुल के पास पहुंची तभी वह अचानक गंगा में पलट गई जिससे राफ्ट में सवार सभी पर्यटक गंगा में बहने लगे. गाइड ने एक-एक कर सभी पर्यटकों को राफ्ट में चढ़ाया इसी दौरान सागर नेगी बेहोश हो गया जिसे किसी तरह गंगा के किनारे से सड़क तक लाया गया और फिर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Sagar Negi dies after falling into Ganga river during river rafting in Rishikesh

ऋषिकेश के टिहरी जिले के मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया. गरुड़ चट्टी इलाके के पास अचानक से राफ्ट पलट गई और एक युवक नदी में जा गिरा और उसकी मौत हो गई. राफ्टिंग के दौरान उसने लाइफ जैकेट पहन रखा था लेकिन इसके बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक का नाम सागर नेगी बताया जा रहा है जो देहरादून का रहने वाला था.

शरीर में घुस गया था पानी

प्रथम दृष्टया शरीर में अधिक पानी जाने को मौत की वजह बताया जा रहा है लेकिन पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

पुलिस ने दी जानकारी 
मुनिकीरेती थाना पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह देहरादून पटेल नगर निवासी सागर नेगी अपने दोस्तों के साथ राफ्टिंग करने के लिए शिवपुरी पहुंचा था.

राफ्टिंग शिवपुरी से शुरू हुई, जैसे ही राफ्ट गरुड़ चट्टी पुल के पास पहुंची तभी वह अचानक गंगा में पलट गई जिससे राफ्ट में सवार सभी पर्यटक गंगा में बहने लगे. गाइड ने एक-एक कर सभी पर्यटकों को राफ्ट में चढ़ाया इसी दौरान सागर नेगी बेहोश हो गया जिसे किसी तरह गंगा के किनारे से सड़क तक लाया गया और फिर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. तपोवन चौकी प्रभारी प्रदीप रावत ने बताया कि सागर नेगी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया और और उसके परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है.