Uttarakhand Cm On Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पाकिस्तानियों को जल्द वापस भेजने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है. मुख्यमंत्री ने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए कि पाकिस्तानियों को 27 अप्रैल तक वापस भेजा जाए. इसके अलावा, मेडिकल आधार पर वीजा लेकर आए पाकिस्तानी नागरिकों के लिए 29 अप्रैल तक अंतिम तिथि तय की गई है.
मुख्यमंत्री धामी ने किरायेदारों का वेरिफिकेशन न कराने वालों पर जुर्माना लगाने की भी हिदायत दी. उन्होंने कहा कि किरायेदारों का वेरिफिकेशन किया जाना बेहद जरूरी है ताकि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सके. यह कदम खासकर संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के लिए उठाया गया है.
पाहलगाम हमले के बाद, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा मार्ग की सुरक्षा को और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि यदि यात्रा मार्ग पर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे, तो उसे तुरंत हिरासत में लिया जाए. इसके अलावा, आम जनता को भी सतर्क रहने के लिए जागरुक किया जाएगा.
सीएम धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए खुफिया तंत्र को अलर्ट रखा जाएगा. इसके साथ ही एक टोल फ्री नंबर जारी करने की योजना बनाई जाएगी, जिस पर लोग संदिग्ध लोगों के बारे में सूचना दे सकेंगे. इस पहल से यात्रा मार्ग पर सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा.
मुख्यमंत्री धामी ने यह भी कहा कि कुछ लोग सरकारी योजनाओं का गलत लाभ उठा रहे हैं. इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. खासकर देहरादून, हरिद्वार, यूएसनगर और नैनीताल जैसे मैदानी जिलों में कई शिकायतें आई हैं, जिसमें फर्जी आधार कार्ड और राशन कार्ड बनाए गए हैं.