Haridwar Viral Video: उत्तराखंड के हरिद्वार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लाल सलवार कमीज पहनी एक महिला शराब के नशे में सड़क पर हंगामा करती नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में महिला को वाहनों को रोकते और उनके सामने खड़े होते हुए दिखाया गया है. इससे सड़क पर कुछ देर के लिए जाम लग गया.
इस वीडियो को एक्स पर @PyaraUKofficial नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. शनिवार को शेयर किए गए इस वीडियो में एक जगह वह सामने से आ रहे ई-रिक्शा में बैठने की कोशिश करती है. कई लोग उसका वीडियो बनाते और घटना पर टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं. कुछ लोग महिला की हरकत देख हैरान हैं.
नशे मे धुत युवती का हरिद्वार में बीच सड़क पर तांडव हंगामा, क्या यही है महिला सशक्तिकरण?
— Pyara Uttarakhand प्यारा उत्तराखंड (@PyaraUKofficial) April 19, 2025
उत्तराखंड के हरिद्वार में देर रात नशे में धुत युवती ने देहरादून-दिल्ली नेशनल हाईवे पर रोड़ी बेलवाला के पास किया हाईवोल्टेज ड्रामा बीच सड़क पर वाहनों को रोक-रोक कर किया परेशान। महिला ने एक… pic.twitter.com/WaCLAYrKhQ
वीडियो में महिला सड़क पर चल रही होती है और आती-जाती गाड़ियों रोककर अजीब हरकत करने लगती है. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, कुछ दर्शकों ने कमेंट में उसके व्यवहार की आलोचना की. इस बीच, कुछ लोगों ने उसकी सेहत के बारे में भी चिंता जताई और पूछा कि क्या वह सुरक्षित घर पहुंच गई है.
वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, 'क्या हो रहा है?' दूसरे यूजर ने कहा, 'वायरल होने के लिए नाटक कर रही है.' एक व्यक्ति ने कहा, 'हरिद्वार को बक्श दो काम से काम'. फिलहाल महिला की पहचान नहीं हुई है. यह भी पुष्टि नहीं हुई है कि वह वास्तव में नशे में थी या नहीं. हरिद्वार पुलिस के आधिकारिक एक्स हैंडल ने अभी तक वीडियो पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.