Massive Fire In Haridwar: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में रविवार देर रात एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. जानकारी के अनुसार, यह घटना जिले के इब्राहिमपुर गांव में स्थित फैक्ट्री में हुई. घटना के बाद पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे.
शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, आग लगने के समय कई कर्मचारी फैक्ट्री के अंदर थे और माना जा रहा है कि कुछ अभी भी फंसे हुए हैं. अधिकारियों के अनुसार, आग की तीव्रता ने बचाव अभियान को चुनौतीपूर्ण बना दिया है, घने धुएं और खतरनाक सामग्रियों ने प्रयासों को और जटिल बना दिया है.
#WATCH | Uttarakhand | Massive fire broke out in a chemical factory in the Ibrahimpur village of the Haridwar district. At present, police and fire department officials are present at the spot. Operations are underway to douse the fire. pic.twitter.com/alCsP8uZ9A
— ANI (@ANI) April 6, 2025
हरिद्वार के एसपी पंकज गैरोला ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, 'केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई. एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग पर काबू पाने और बुझाने के प्रयास अभी भी जारी हैं.'
एक पुलिस अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि केमिकल फैक्ट्री में कई लोगों की घायल होने की आशंका है. दमकल विभाग की टीम कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, पुलिस ने हादसे को लेकर रविवार देर रात एक केमिकल से भरा टैंकर केमिकल गोदाम में पहुंचा. तभी अचानक टैंकर में आग लग गई और धीरे-धीरे आग से भयावह रूप ले लिया.