Uttarakhand Illegal Madrasas: उत्तराखंड की धामी सरकार ने राज्य में अवैध रूप से चल रहे मदरसों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ा कदम उठाया है. शनिवार को नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में 18 मदरसों की जांच का बड़ा अभियान शुरू किया गया. इस ऑपरेशन की कमान एडीएम (ADM) नैनीताल को सौंपी गई है और यह कार्रवाई भारी सुरक्षा के बीच की जा रही है.
जांच के दौरान अब तक 3 मदरसों को सील कर दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि इन मदरसों के खिलाफ पहले से कई शिकायतें मिल रही थीं. कुछ मदरसे बिना किसी सरकारी मान्यता के चल रहे थे, तो कुछ के खिलाफ गंभीर आरोप भी सामने आए हैं.
सूत्रों के अनुसार, कुछ मदरसों में पढ़ाई के नाम पर नियमों की अनदेखी हो रही थी. न तो उनके पास शिक्षा विभाग की मंजूरी थी और न ही वे वक्फ बोर्ड या किसी मान्यता प्राप्त संस्था में पंजीकृत थे. कुछ मामलों में तो बच्चों के साथ दुर्व्यवहार और संदिग्ध फंडिंग जैसे गंभीर आरोप भी सामने आए हैं.
उत्तराखंड : हल्द्वानी के बनभूलपुरा में आज प्रशासन ने कई मदरसे सील किए। प्रशासन का दावा है कि ये मदरसे मान्यता प्राप्त नहीं थे। बनभूलपुरा वही इलाका है, जहां 2 फरवरी 2024 को अतिक्रमण हटाने को लेकर हिंसा हुई। इसमें 6 लोग मारे गए थे। pic.twitter.com/ZzCQ2FIrak
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 13, 2025
इस पूरे अभियान को पूरी सतर्कता से अंजाम दिया जा रहा है. मीडिया को जांच से दूर रखा गया है ताकि किसी तरह की रुकावट न हो. हर मदरसे की जांच कानूनी प्रक्रिया के तहत की जा रही है.
एडीएम की अगुवाई में चल रही इस विशेष जांच का उद्देश्य राज्य में शिक्षा के नाम पर चल रहे फर्जी संस्थानों पर लगाम लगाना है. प्रशासन का कहना है कि जो भी मदरसे अवैध पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.