menu-icon
India Daily

उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर धामी सरकार का बड़ा एक्शन, हल्द्वानी में चला जबरदस्त ऑपरेशन; 18 मदरसों की जांच शुरू 3 सील

हल्द्वानी में अवैध मदरसों पर प्रशासन सख्त हुआ. नैनीताल ADM के नेतृत्व में 18 मदरसों की जांच जारी है. अब तक 3 मदरसे सील किए गए. सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Uttarakhand illegal madrasas
Courtesy: social media

Uttarakhand Illegal Madrasas: उत्तराखंड की धामी सरकार ने राज्य में अवैध रूप से चल रहे मदरसों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ा कदम उठाया है. शनिवार को नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में 18 मदरसों की जांच का बड़ा अभियान शुरू किया गया. इस ऑपरेशन की कमान एडीएम (ADM) नैनीताल को सौंपी गई है और यह कार्रवाई भारी सुरक्षा के बीच की जा रही है.

जांच के दौरान अब तक 3 मदरसों को सील कर दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि इन मदरसों के खिलाफ पहले से कई शिकायतें मिल रही थीं. कुछ मदरसे बिना किसी सरकारी मान्यता के चल रहे थे, तो कुछ के खिलाफ गंभीर आरोप भी सामने आए हैं.

नियमों की अनदेखी और बच्चों से दुर्व्यवहार

सूत्रों के अनुसार, कुछ मदरसों में पढ़ाई के नाम पर नियमों की अनदेखी हो रही थी. न तो उनके पास शिक्षा विभाग की मंजूरी थी और न ही वे वक्फ बोर्ड या किसी मान्यता प्राप्त संस्था में पंजीकृत थे. कुछ मामलों में तो बच्चों के साथ दुर्व्यवहार और संदिग्ध फंडिंग जैसे गंभीर आरोप भी सामने आए हैं.

मीडिया को रखा गया दूर

इस पूरे अभियान को पूरी सतर्कता से अंजाम दिया जा रहा है. मीडिया को जांच से दूर रखा गया है ताकि किसी तरह की रुकावट न हो. हर मदरसे की जांच कानूनी प्रक्रिया के तहत की जा रही है. 

फर्जीवाड़े पर सख्त कार्रवाई का संकेत

एडीएम की अगुवाई में चल रही इस विशेष जांच का उद्देश्य राज्य में शिक्षा के नाम पर चल रहे फर्जी संस्थानों पर लगाम लगाना है. प्रशासन का कहना है कि जो भी मदरसे अवैध पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


ad