Viral video: दिल्ली के एक कंटेंट क्रिएटर ने विदेशी महिलाओं की सहमति के बिना उनके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया है. इंस्टाग्राम पर 'जूनियर माइकल' नाम के इस शख्स पर उत्तराखंड के ऋषिकेश में नदी किनारे बिकनी पहने विदेशी पर्यटकों को कैमरे में कैद करने का गंभीर आरोप लगा है. इस घटना ने निजता के उल्लंघन और नैतिकता को लेकर व्यापक बहस छेड़ दी है.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. वीडियो में शख्स नदी किनारे आराम कर रही महिलाओं को दिखाता है, जिन्हें इस बात की भनक तक नहीं थी कि उनकी हरकतें फिल्माई जा रही हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद यूज़र्स ने इसकी कड़ी आलोचना की है. लोगों ने कंटेंट क्रिएटर पर पर्यटकों की निजता का हनन करने और सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का इल्ज़ाम लगाया है.
कई यूज़र्स ने इसे शर्मनाक बताते हुए वीडियो हटाने और दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई. सोशल मीडिया पर गुस्से का आलम यह था कि एक यूज़र ने लिखा, "यह उत्पीड़न है, साफ और स्पष्ट।" "महिलाओं की जानकारी के बिना, उनका वीडियो बनाना ठीक नहीं है."
Just see how this idiot is inappropriately recording foreigners in Rishikesh!
— Uttarakhandi (@UttarakhandGo) April 10, 2025
Inke vajah se pura India badnaam hota hai! @uttarakhandcops kindly take cognisance of the matter pic.twitter.com/2hOZULiFVM
शख्स ने इंस्टाग्राम से हटाया वीडियो
सोशल मीडिया पर हंगामे के बाद 'जूनियर माइकल' ने अपने अकाउंट से वीडियो हटा लिया, मगर तब तक मामला काफी बढ़ चूका था. एक्स पर लोगों ने अपनी भड़ास निकाली और इस घटना को शर्मनाक करार दिया. कई यूज़र्स ने अधिकारियों से इस कंटेंट क्रिएटर के खिलाफ सख्त कदम उठाने की अपील की. इस विवाद ने न केवल निजता के मुद्दे को उजागर किया, बल्कि ऋषिकेश जैसे आध्यात्मिक स्थानों पर ड्रेस कोड को लेकर भी चर्चा शुरू कर दी. कुछ लोगों का मानना है कि धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व वाले स्थानों पर पर्यटकों को "उचित" कपड़े पहनने चाहिए.
उत्तराखंड की छवि पर खतरा
इस घटना ने उत्तराखंड की शांत और स्वागत करने वाली छवि को लेकर भी सवाल उठाए हैं. नेटिज़न्स ने चिंता जताई कि इस तरह की हरकतें राज्य के पर्यटन उद्योग को नुकसान पहुंचा सकती हैं. एक यूज़र ने लिखा, "ऐसे बाहरी लोगों की वजह से उत्तराखंड की छवि खराब होगी और विदेशी लोग जल्द ही यहां पर्यटन के लिए आना बंद कर देंगे.'