menu-icon
India Daily

उत्तराखंड के चमोली में आंधी तूफान ने ले ली पांच लोगों की जान, शादी से लौट रही कार खाई में गिरी

लगातार बारिश और अंधेरे के कारण उन्हें दुर्घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य को अंजाम देने में चुनौतियों का सामना करना पड़ा. मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकालने का काम अभी भी जारी है. हादसा शाम छह से सात बजे के बीच हुआ. कार कई सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई थी. कहा जा रहा है कि खराब मौसम के कारण प्रशासन को घटना की खबर देरी से मिली.     

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Five people died in a storm in Uttarakhand's Chamoli.
Courtesy: Pinterest

शुक्रवार को चमोली जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. एक शादी समारोह से लौट रहे पांच लोगों की एक हादसे में मौत हो गई. खबरों की मानें तो कार खाई में गई थी. जिले में तेज आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई है. जिलाधिकारी (डीएम) के अनुसार मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है. डीएम डॉ. संदीप तिवारी ने यहां कहा कि बिरही घाटी के निजमुला गांव के पास दुर्घटना की सूचनी. खबर मिलते ही राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ), पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए थे.

हालांकि, लगातार बारिश और अंधेरे के कारण उन्हें दुर्घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य को अंजाम देने में चुनौतियों का सामना करना पड़ा. मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकालने का काम अभी भी जारी है. हादसा शाम छह से सात बजे के बीच हुआ. कार कई सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई थी. कहा जा रहा है कि खराब मौसम के कारण प्रशासन को घटना की खबर देरी से मिली.     

CM धामी ने जताया शोक

खराब मौसम के कारण लोगों से अपील की गई है कि वे जरूरी होने पर ही यात्रा करें. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को अनुमन्य सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं.

कैसा रहेगा राज्य में मौसम 

अगले 48 घंटे आसान नहीं रहने वाले हैं, क्योंकि कुछ इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश भी हो सकती है. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम बिगड़ने वाला है. दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी का कहर जारी है. कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसी के साथ उत्तराखंड में भी बारिश होगी. आईएमडी के अनुसार उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मौसम बिगड़ने वाला है. आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बिजली गिरने के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही देहरादून में गरज के साथ बिजली गिरने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.