menu-icon
India Daily

नाबालिग लड़कियों को कमरे में बंद कर मारे थप्पड़, मुर्गा बनाया, मां-बहन की दी गालियां, देवभूमि में वीडियो वायरल होने पर मचा बबाल

बागेश्वर में दो नाबालिग लड़कियों को बंधक बनाकर चार लड़कों ने बुरी तरह पीटा. उन्होंने बच्चियों के साथ छेड़छाड़ भी की.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Bageshwar News
Courtesy: Twitter

Bageshwar News: उत्तराखंड के बागेश्वर से खौफनाक मामला सामने आया है जहां दो नाबालिग लड़कियों को बंधक बनाकर चार लड़कों ने बुरी तरह पीटा. उन्होंने बच्चियों के साथ छेड़छाड़ भी की. आरोपी इतना बेखौफ था कि वह पुलिस को टक्कर मारी औैर वहां से भाग निकलें. हालांकि, एक पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. इस मामला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़कियों को थप्पड़ मारते और गालियां देते हुए दिख रहे हैं. साथ में उन्होंने मुर्गा बनने पर भी मजबूर किया. 

तनुज गड़िया, दीपक उर्फ दक्ष, योगेश गड़िया पुत्र कंचन सिंह निवासी खाईबगड़ कपकोट और लक्की कठायत पुत्र खुशाल कठायत निवासी कपकोट के खिलाफ रविवार को कपकोट पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. आरोप हैं उन्होंने ने दो नाबालिग बच्चियों को बहला-फुसालकर कमरे में ले गए. 

बच्चियों के साथ की छेड़छाड़

बच्चियों को कमरे में ले जाकर छेड़छाड़ और पिटाई शुरू कर दी. इसका उन्होंने वीडियो भी बनाया. बच्चियां रोती और हाथ जोड़ रही लेकिन जुल्म नहीं रूक रहा है. तनुज को छोड़कर बाकी तीन आरोपी कपकोट से बागेश्वर की ओर भाग गए।

पुलिस ने रुकवाई गाड़ी

देर शाम बागेश्वर कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक खष्टि बिष्ट और उनकी टीम मंडलसेरा बाइपास के पास गश्त कर रही थीं. इसी दौरान पुलिस ने एक बिना नंबर प्लेट वाली कार को रुकवाया. जैसे ही पुलिस ने कार का दरवाजा खोला, कार में बैठे तीन युवकों ने पुलिसकर्मियों को धक्का देकर गिरा दिया और पुलिस की जीप को टक्कर मारकर भाग गए.

पुलिस ने किया पीछा

पुलिस ने उनका पीछा किया और मंडलसेरा बाइपास पुल के पास एक आरोपी को पकड़ लिया. कार चला रहे आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया. आरोपी का नाम योगेश गड़िया है, जो कपकोट का रहने वाला है. हालांकि, बाकी दो आरोपी लक्की कठायत और दीपक उर्फ दक्ष फरार हो गए. उनके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जुटी पुलिस

एसपी बागेश्वर, चंद्रशेखर घोड़के ने कहा कि पुलिस की टीम फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जुटी हुई है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.