menu-icon
India Daily

 मायके से वापस नहीं लौट रही थी पत्नी, पति ने ब्लेड से काट दिया अपना प्राइवेट पार्ट, जानें क्या है पूरा मामला

UP News: कानपुर देहात से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहाँ के एक शख्स ने अपनी पत्नी से बातचीत के बाद अपना प्राइवेट पार्ट काटकर अलग कर दिया. कहा जा रहा है कि शख्स की पत्नी लंबे समय से मायके में रह रही थी. पति के बार-बार कहने के बाद भी वह अपनी ससुराल आने को तैयार नहीं थी. पीड़ित शख्स का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
UP
Courtesy: Social Media

UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. यहां के एक शख्स ने ब्लेड के जरिए अपना ही प्राइवेट काटकर अलग कर दिया. प्राइवेट पार्ट काटने के दौरान वह जब चीखा तो उसके घर वाले उसके पास दौड़े और अस्पताल ले गए. कहा जा रहा है प्राइवेट पार्ट काटने से पहले उसने अपनी पत्नी को फोन मिलाया था और उससे बात की थी. पत्नी से बातचीत के बाद शख्स ने यह खतरनाक कदम उठा लिया. 

यह पूरा मामला रसूलाबाद के कहिंजरी का बताया जा रहा है. यहां के रहने वाले विवेक शुक्ला की कमसिया में सोनी नाम की एक लड़की से विवाह हुआ था.शादी के बाद दोनों के बीच झगड़ा होने लगा. इसके कुछ दिन बाद वह अपने मायके चली गई. एक साल से वह अपने मायके में ही रह रही है. इस दौरान विवेक ने कई बार उस ससुराल लाने की कोशिश की. विवेक ने अपनी पत्नी को खूब समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी. वह लंबे समय से अपने मायके में ही रह रही है. 

पत्नी से झगड़े के बाद उठाया कदम 

घर वालों ने बताया कि झगड़े के बाद भी वह बार-बार ससुराल जाता रहा और अपनी पत्नी से घर वापस लौटने की अपील करता रहा. परिजनों के मुताबिक, विवेक ने बुधवार की रात को अपनी पत्नी सोनी को फोन मिलाया. कुछ देर बातचीत के बाद उसने अपना प्राइवेट पार्ट ब्लेड से काटकर अलग कर दिया. 

हैलट में चल रहा इलाज 

प्राइवेट पार्ट को काटकर अलग करने के बाद वह दर्द से चीख रहा था. उसकी चीख सुन परिजन उसके पास पहुंचे. कमरे में खून और उसका कटा अंग देखकर परिवार के लोग बेसुध हो गए. परिजन तुरंत ही शख्स को सीएचसी ले गए. शख्स की गंभीर हालत के कारण उसे हैलट के लिए रेफर कर दिया गया. अब वहीं उसका इलाज किया जा रहा है.विवेक अपने मां-बाप का इकलौता बेटा है.