menu-icon
India Daily

गाजियाबाद में हैवानियत: क्रासिंग रिपब्लिक में युवक की ईंटों से बेरहमी से पिटाई, लोग बने मूकदर्शक; सामने आया वीडियो

यह घटना क्रासिंग रिपब्लिक की व्यस्त सड़क पर हुई, जहां कई लोग और वाहन मौजूद थे. इसके बावजूद, किसी ने भी हमलावर को रोकने या पीड़ित की मदद करने की हिम्मत नहीं दिखाई. एक स्थानीय निवासी ने कहा, "इंसानियत मर चुकी है, आसपास से लोग गुजरते रहे मगर किसी ने मदद नहीं की."

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Young man brutally beaten with bricks in Crossing Republic in Ghaziabad

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में क्रासिंग रिपब्लिक इलाके से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बदमाश ने सरेआम एक युवक को ईंटों से बेरहमी से पीटा. इस घटना ने इंसानियत पर सवाल उठा दिए हैं, क्योंकि आसपास से गुजर रहे लोग मूकदर्शक बने रहे और किसी ने पीड़ित की मदद नहीं की.

वायरल वीडियो ने उजागर की क्रूरता

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति सड़क पर युवक को ईंटों से लगातार प्रहार कर रहा है. पीड़ित जमीन पर पड़ा दर्द से कराह रहा था, लेकिन हमलावर की क्रूरता कम नहीं हुई. वीडियो देखने वालों का कहना है, "ये आरोपी किसी दरिंदे से कम नहीं है, इसको सबक सिखाना चाहिए पुलिस को." घटना की भयावहता ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है.

लोगों की उदासीनता पर सवाल
यह घटना क्रासिंग रिपब्लिक की व्यस्त सड़क पर हुई, जहां कई लोग और वाहन मौजूद थे. इसके बावजूद, किसी ने भी हमलावर को रोकने या पीड़ित की मदद करने की हिम्मत नहीं दिखाई. एक स्थानीय निवासी ने कहा, "इंसानियत मर चुकी है, आसपास से लोग गुजरते रहे मगर किसी ने मदद नहीं की." इस उदासीनता ने समाज में मानवता के प्रति संवेदनशीलता की कमी को उजागर किया है.

पुलिस कार्रवाई की मांग
वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस पर दबाव बढ़ गया है. लोगों ने मांग की है कि आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हो और उसे कड़ी सजा दी जाए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमने हालात काबू करने के लिए तत्काल लोगों को खदेड़ा. पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है."

समाज के लिए सबक
यह घटना न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि समाज में एकजुटता और मानवता की आवश्यकता को भी रेखांकित करती है. लोगों ने प्रशासन से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की अपील की है.