menu-icon
India Daily

'यह हादसा है या साजिश, तह तक जाएगी सरकार', बोले सीएम योगी

Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हाथरस की घटना बहुत पीड़ा देने वाली है. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. राज्य सरकार इस घटना की तह तक जाएगी और जांच करेगी कि यह हादसा है या कोई साजिश. उन्होंने कहा कि इसके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. दोषियों को किसी भी स्थिति में नहीं बख्शा जाएगा, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. 


योगी ने इस दुखद घटना पर कहा कि विपक्ष को इसको लेकर राजनीति नहीं करनी चाहिए. वहीं मौके पर पहुंचे मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2-2  लाख रुपये देने की घोषणा की है. वहीं, घायलों को 50-50 हजार रूपये केंद्र और राज्य सरकार की ओर मुहैया कराए जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस हादसे की जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की टीम का गठन किया गया है, इस घटना का जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.