menu-icon
India Daily

पैतृक गांव पहुंचे योगी आदित्यनाथ, भतीजी की शादी में हुए शामिल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए उत्तराखंड के पौड़ी जिले स्थित अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूरे गांव में उत्साह का माहौल रहा.

auth-image
Edited By: Garima Singh
YOGI CM
Courtesy: X

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए उत्तराखंड के पौड़ी जिले स्थित अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूरे गांव में उत्साह का माहौल रहा.

हालांकि, योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में संपन्न विवाह समारोह पूरी तरह निजी रखा गया और मीडिया को इससे दूर रखा गया. मुख्यमंत्री का यह दौरा तीन दिन का है, जिसमें वे अपने बचपन से जुड़े कई स्थानों का भ्रमण करेंगे.

बचपन के स्कूल जाएंगे योगी आदित्यनाथ

शनिवार को योगी आदित्यनाथ निकटवर्ती ठांगर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय का दौरा करेंगे, जहां उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की थी. यह पहली बार है जब वे मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने स्कूल लौट रहे हैं. इससे पहले, जब वे गोरखपुर से सांसद थे, तब भी वे यहां आ चुके थे. विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्येंद्र शाह ने बताया कि मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं. स्कूल को अच्छी तरह से सजाया गया है और छात्र-छात्राएं अपने पूर्व छात्र का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं.

कांडी गांव भी जाएंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कांडी गांव स्थित राजकीय जूनियर हाईस्कूल भी जाएंगे, जहां वे विद्यार्थियों से बातचीत करेंगे. यह गांव उनके गुरु अवैद्यनाथ का भी पैतृक स्थान है, जिसे लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है.

मुख्यमंत्री का दौरा बचपन की यादों से जुड़ा है

योगी आदित्यनाथ के आगमन से पंचूर, ठांगर और आसपास के इलाकों में उल्लास का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि उनका यह दौरा बचपन की यादों से जुड़ा है, जो उनके गांव से गहरे संबंध को दर्शाता है. विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका रजनी बहुगुणा ने बताया कि स्कूल के पुराने दस्तावेजों में योगी आदित्यनाथ का नाम अजय मोहन बिष्ट के रूप में दर्ज है.