'महाकुंभ की जमीन पर वक्फ बोर्ड ने किया है दावा', वक्फ संशोधन विधेयक की तारीफ करते हुए ये क्या बोल गए CM योगी
CM Yogi on Waqf Board: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने वक्फ संशोधन विधेयक की तारीफ करते हुए कहा कि इन्होंने तो महाकुंभ की जमीन को वक्फ की जमीन होने का दावा किया है.
CM Yogi on Waqf Board: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोकसभा में पारित वक्फ संशोधन विधेयक (Waqf Amendment Bill) की तारीफ करते हुए एक बयान दिया. उन्होंने प्रयागराज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए वक्फ बोर्ड द्वारा महाकुंभ 2025 के लिए निर्धारित जमीन पर किए गए दावे पर कड़ी आपत्ति जताई. उनका कहना था कि महाकुंभ का आयोजन एक ऐतिहासिक और धार्मिक कार्यक्रम है, और इस पर वक्फ बोर्ड का दावा पूरी तरह से अनुचित है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा, "कुछ लोग नहीं चाहते थे कि प्रयागराज जैसे पौराणिक स्थल को उसकी असली पहचान मिले, क्योंकि उनके लिए वोटबैंक महत्वपूर्ण था. वक्फ के नाम पर प्रयागराज और अन्य शहरों में जमीन कब्जाने की कोशिश की गई. जब हम महाकुंभ का आयोजन कर रहे थे, तब वक्फ बोर्ड यह दावा कर रहा था कि महाकुंभ की जमीन भी वक्फ की है. यह वक्फ बोर्ड है या फिर 'जमीन माफिया बोर्ड'?"
वक्फ संशोधन विधेयक पर मुख्यमंत्री का बयान
मुख्यमंत्री ने वक्फ संशोधन विधेयक की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि इस विधेयक से वक्फ बोर्ड पर कड़ी नजर रखी जाएगी अऔर ब वक्फ संपत्तियों की ठीक से देखरेख और प्रबंधन सुनिश्चित किया जाएगा. "हमने उत्तर प्रदेश में माफिया को खत्म कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने वक्फ बोर्ड पर कड़ी निगरानी रखी और इस महत्वपूर्ण विधेयक को लोकसभा में पारित कराया. अब यह विधेयक राज्यसभा में भी पास हो जाएगा," योगी आदित्यनाथ ने कहा.
वक्फ संशोधन विधेयक का उद्देश्य
वक्फ संशोधन विधेयक 2025 वक्फ अधिनियम 1995 में बदलाव का प्रस्ताव करता है. इसका उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और प्रशासन में सुधार लाना है. इस विधेयक के माध्यम से वक्फ बोर्ड की कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने, पंजीकरण प्रक्रिया को सुदृढ़ करने और प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा. इससे वक्फ संपत्तियों के रिकॉर्ड को बेहतर तरीके से मैनेज किया जा सकेगा और उन पर होने वाली अनियमितताओं पर भी कड़ी नजर रखी जा सकेगी.
विधेयक का राज्यसभा में पेश होना
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राजीव सभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 और मुसलमान वक्फ (रद्दीकरण) विधेयक पेश किया. यह विधेयक बुधवार को लोकसभा में बहुमत से पारित हुआ था, जिसमें 288 वोट इस पक्ष में थे जबकि 232 ने इसका विरोध किया. इसके बाद, यह विधेयक राज्यसभा में भी पेश किया जाएगा, जहां इस पर चर्चा की जाएगी.