menu-icon
India Daily

Yogi Adityanath: 'बुलडोजर जैसी क्षमता, प्रतिज्ञा जिसमें हो...', पीला पंजा के बहाने किस पर बरसे यूपी के CM?

Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज नौकरियों के नियुक्ति पत्रों के वितरण में बुलडोजर एक्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हर किसी के हाथ बुलडोजर पर नहीं टिक सकते...इसके लिए दिल और दिमाग दोनों चाहिए. बुलडोजर जैसी क्षमता और प्रतिज्ञा जिसमें हो वही बुलडोजर चला सकता है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Yogi Adityanath
Courtesy: @myogiadityanath

Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बुलडोजर एक्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद कहा कि आपमें प्रतिभा थी, आपका सिलेक्शन हो गया. कोई आपकी मार्ग में बैरियर नहीं बना. आपकी योग्यता और क्षमता के बावजूद अगर कोई बैरियर बनता, उसी बैरियर को हटाने के लिए तो हम लोग हैं, ये मंच है. उसी बैरियर को हटाने के लिए हम लोग यहां आए हुए हैं. 

उन्होंने कहा कि आज मैं इस बात के लिए भी प्रदेश की जनता को आश्वस्त करते हैं कि अगर युवाओं की क्षमता और प्रतिभा के सामने कोई बैरियर बनेगा, उस बैरियर को हटाएंगे. उस बैरियर को तोड़ेंगे, जो लोग फिर भी बेईमानी और भ्रष्टाचार फैलाएंगे, तो उनकी संपत्ति को कुर्क करके गरीबों के बीच बांटने का भी काम करेंगे.

जिन्हें मौका मिला, उन्होंने पहचान का संकट पैदा किया: योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों को अवसर मिला, उन्होंने पहले पहचान का संकट खड़ा किया, फिर अपनी भ्रष्टाचार की गतिविधियों और अराजक गतिविधियों का यूज किया. फिर प्रदेश को दंगों की आग में झोंकने का काम किया था. प्रदेश की शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल को आपसे में लड़ाने का काम किया.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले जिन्हें मौका मिला, उन्होंने पहले जाति-जाति को लड़ाया, फिर वर्ग, महजबों और वोटर्स को आपस में लड़ाने का काम किया. महीनों दंगों की आग में उत्तर प्रदेश झुलसता रहा. उत्तर प्रदेश में जब शांति और सौहार्द वाला वातावरण नहीं रहेगा, तो क्यों कोई यहां इन्वेस्ट करेगा? विकास कैसे हो पाएगा? पहचान का संकट खड़ा होगा.

एक बार फिर विपक्ष जनता को गुमराह करना चाह रही: योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसे में हर तबके का व्यक्ति तबाह होगा. उन्होंने कहा कि आज ये लोग (विपक्ष) फिर से अपना रंग रूप बदलकर एक बार फिर से जनता को गुमराह करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बुलडोजर हर किसी व्यक्ति के हाथ में फीट नहीं हो सकता है. इसके लिए दिल और दिमाग दोनों चाहिए. बुलडोजर जैसी क्षमता और दृढ़ प्रतिज्ञा जिसमें हो, वहीं बुलडोजर चला सकता है. 

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दंगाईयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोजर के सामने वैसे ही पस्त हो जाएंगे. इसलिए मैं आप सबसे कहना चाहता हूं कि प्रदेश सरकार ने जो प्रक्रिया और पारदर्शिता अपनाई है, अपेक्षा भी हम यही रखते हैं. जनता से जुड़े हुए कोई भी कार्य में कोई देर नहीं होनी चाहिए. 

उत्तर प्रदेश सेवा चयन आयोग की ओर से निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित 1,334 जूनियर इंजीनियर, फोरमैन एवं अन्य को नियुक्ति-पत्र वितरण के लिए आज लखनऊ में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे. उन्होंने कहा कि अगले तीन से चार वर्षों में उत्तर प्रदेश, देश की नंबर-1 अर्थव्यवस्था होगा. नंबर-1 अर्थव्यवस्था का मतलब- हर हाथ को काम होगा, अन्नदाता किसान प्रसन्न होगा और समाज में चहुंओर खुशहाली होगी.