Yogi Adityanath Speech: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंग्रेजों पर निशाना साधा है. सीएम ने विधान परिषद में अपने संबोधन के दौरान कहा कि कानपुर में गंगा नदी को प्रदूषित करने के लिए अंग्रेज जिम्मेदार हैं, क्योंकि भारत में उनके शासन के दौरान सीवेज इसी में बहता था. इसलिए, जो पश्चिमी लोग भारतीयों को ज्ञान दे रहे हैं, उन्हें अपने कर्मों और जिम्मेदारी के बारे में सोचना चाहिए.
सीएम योगी ने आगे कहा, "हालांकि, उन्होंने जो प्रदूषित किया (गंगा) वह हमारे लिए पवित्र है और लोग अभी भी उस नदी में डुबकी लगाते हैं जो हमें पवित्र करती है." प्रयागराज महाकुंभ के दौरान नदी में प्रदूषण के आरोपों को सीएम ने सिरे से खारिज किया है और कहा है कि यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) ने संगम से लगातार पानी के सैंपल लिए और हर तरह से उन्हें चेक किया.
सीएम ने पिछली सपा सरकार पर आरोप लगाया कि जो पैसा उन्हें केंद्र ने नदी की सफाई के लिए दिया था उसका इस्तेमाल नहीं किया गया है. साथ ही कहा, "गंगा में प्रदूषण के बारे में एक सवाल है. बिजनौर से यूपी के बलिया तक 1,000 किलोमीटर की यात्रा में, नदी का सबसे अहम बिंदु कानपुर था. 125 वर्षों तक, सीसामऊ में 4 करोड़ लीटर सीवेज गंगा में बहाया गया. हम नमामि गंगे योजना के जरिए नदी की सफाई सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं."
सीएम ने कहा कि विज्ञान के अनुसार, बहता पानी खुद को साफ करता है. महाकुंभ के बारे में नकारात्मक टिप्पणी करने वालों पर निशाना साधते हुए सीएम ने भगवान कृष्ण का हवाला देते हुए कहा कि व्यक्ति अपनी सोच के अनुसार ही उन्हें देखता है. इसी तरह नकारात्मक लोग इस महाकुंभ के नकारात्मक पहलुओं को ही देख सकते हैं, जिसमें 66 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई. दूसरी तरफ, योगी ने कहा कि दुनिया भर के लोगों ने इस आयोजन की सराहना की और इसकी भव्यता पर आश्चर्य व्यक्त किया.