गाजियाबाद के डासना मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानंद गिरि ने एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाते हुए अभद्र टिप्पणी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस बयान ने पुलिस और उनके बीच तनाव को और बढ़ा दिया है.
"मुझे मारने की टीम बनाई गई"
आप अपनी हिजड़ों की फौज भेज दो
यति नरसिंहानंद ने अपने वीडियो में दावा किया कि उन्हें एक विश्वस्त सूत्र से जानकारी मिली है कि गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर ने उन्हें पीट-पीटकर मारने के लिए एक विशेष टीम तैयार की है. उन्होंने कहा, "विश्वस्त अधिकारी ने सूचना दी है कि गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा ने मुझे पीट-पीटकर मारने के लिए एक टीम गठित की है. आपका स्वागत है मिश्रा जी. मैं दिलेरी के साथ अपने मंदिर में बैठा हूं. आप अपनी हिजड़ों की फौज भेज दो, वो मुझे ले जाएंगे, मार देंगे." यह बयान न केवल पुलिस के खिलाफ उनकी नाराजगी को दर्शाता है, बल्कि उनकी उत्तेजक भाषा ने भी लोगों का ध्यान खींचा है.
यति नरसिंहानंद गिरि ने कहा –
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 23, 2025
‘विश्वस्त अधिकारी ने सूचना दी है कि गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा ने मुझे पीट–पीटकर मारने के लिए एक टीम गठित की है। आपका स्वागत है मिश्रा जी। मैं दिलेरी के साथ अपने मंदिर में बैठा हूं। आप अपनी हिजड़ों की फौज भेज दो, वो मुझे ले जाएंगे, मार देंगे' pic.twitter.com/oskryNaIB9
सोशल मीडिया पर हंगामा
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कुछ लोग उनके बयान को साहसिक बता रहे हैं, तो कई इसे पुलिस प्रशासन के खिलाफ अनुचित हमला मान रहे हैं. यति नरसिंहानंद पहले भी अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रह चुके हैं, और इस बार भी उनका यह वीडियो चर्चा का केंद्र बन गया है. पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि इस मामले में जल्द ही कार्रवाई हो सकती है.
विवादों से पुराना नाता
यति नरसिंहानंद का विवादों से गहरा रिश्ता रहा है. उनके बयानों ने अक्सर धार्मिक और सामाजिक तनाव को हवा दी है. इस घटना ने एक बार फिर सवाल उठाया है कि क्या उनकी यह टिप्पणी कानूनी दायरे में जांच का विषय बनेगी.