Yamuna Expressway Road Accident: ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. जहां एक कैंटर ने दो कार को पीछे से भीषण टक्कर मार दी. इस हादसे के दौरान सात लोगों की घायल होने की खबर सामने आई है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को अस्पताल में भी भर्ती कराया है.
जानकारी के मुताबिक, थाना दनकौर क्षेत्रान्तर्गत यमुना एक्सप्रेसवे पर 8 किलोमीटर के बोर्ड के पास आगरा से नोएडा की तरफ जाने वाले रास्ते पर आज सुबह एक कैंटर (UP 80 एफटी 5477) अशोक लीलैंड ने दो कार (UP 72 बीएक्स 7148) इनोवा हाय क्रॉस और (DL 7 सीवी 3044) टोयोटा केमरी को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें सात लोग घायल हो गए हैं.
हादसे में जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी की मौत हो गई. दो बेटियों डॉ. कृष्णा त्रिपाठी और डॉ. श्यामा त्रिपाठी की हालत गंभीर है. घायलों को एंबुलेंस के द्वारा दिल्ली अपोलो अस्पताल भेजा गया है. घायल और उनके साथी एक समूह में वृंदावन की यात्रा करके दिल्ली जा रहे थे. फिलहाल पुलिस हादसे से जुड़ी जरूरी कारवाई कर रहे हैं.