menu-icon
India Daily

महिला ने SEX के दौरान गला दबाकर ले ली इकबाल की जान, ब्लैकमेल कर करता था रेप

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दिल दहला देने वाली हत्या की घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला ने कथित तौर पर एक व्यक्ति की उसके साथ अंतरंग संबंध बनाते समय गला घोंटकर हत्या कर दी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
woman killed man by strangling him during Physical relation
Courtesy: Social Media

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक 32 वर्षीय महिला ने कथित रूप से एक व्यक्ति की गला घोंटकर हत्या कर दी. मृतक, जिसका नाम इकबाल बताया जा रहा है वह महिला को बार-बार ब्लैकमेल कर रहा था और उसे जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रहा था.

मृतक इकबाल एक कारीगर था, जो महिला के गांव में अक्सर आता-जाता था. इसी दौरान दोनों के बीच जान-पहचान हुई और मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हुआ. दोनों के बीच बातचीत होने लगी, लेकिन एक दिन इकबाल ने महिला को बहाने से अपने घर बुलाया और वहां उसके साथ जबरदस्ती की. जब महिला ने इसका विरोध किया और अपने पति को बताने की धमकी दी, तो इकबाल ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.

लगातार ब्लैकमेल से परेशान थी महिला

महिला ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि इकबाल के पास उनकी फोन पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग थी, जिसका इस्तेमाल वह उसे ब्लैकमेल करने के लिए कर रहा था. उसने धमकी दी थी कि अगर महिला ने उसके कहे अनुसार काम नहीं किया, तो वह उसकी जिंदगी तबाह कर देगा और उसके परिवार को बदनाम कर देगा. अपने बच्चों की सुरक्षा और परिवार की इज्जत बचाने के लिए महिला को बार-बार उसकी मांगें माननी पड़ीं.

हत्या की रात की पूरी घटना

बुधवार को इकबाल अपनी पत्नी को उसके मायके छोड़कर वापस लौट रहा था. इसी दौरान महिला ने उससे संपर्क किया और मिलने के लिए बुलाया. इकबाल ने उससे कहा कि वह उसके घर आ जाए क्योंकि वह अकेला था. महिला ने पहले ही तय कर लिया था कि वह या तो इकबाल को मार डालेगी या खुद अपनी जान दे देगी.

रात में जब महिला इकबाल के घर गई, तो वह फिर से जबरदस्ती करने लगा. तभी महिला ने हिम्मत जुटाकर उसके हाथों को अलग किया, उसकी छाती पर बैठ गई और एक हाथ से उसका मुंह दबा दिया, जबकि दूसरे हाथ से उसका गला घोंट दिया. जब तक इकबाल की सांसें बंद नहीं हो गईं, महिला ने उसे नहीं छोड़ा.

लाश ठिकाने लगाकर घर लौटी महिला

हत्या के बाद महिला ने सुनिश्चित किया कि इकबाल मर चुका है. इसके बाद उसने उसकी लाश को सीढ़ियों पर छोड़ दिया और चुपचाप अपने घर लौट आई. पुलिस के अनुसार, महिला ने यह कदम अपने परिवार की सुरक्षा और अपने बच्चों के भविष्य को बचाने के लिए उठाया.

पुलिस ने किया खुलासा

इकबाल की पत्नी ने जब उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई, तो पुलिस ने जांच शुरू की. दो दिन बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और सभी सबूतों को इकट्ठा कर रही है.