menu-icon
India Daily

ब्रेकफास्ट को लेकर पति के साथ हुआ झगड़ा, फिर दो बच्चों को मारकर खुल लगा ली फांसी

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरती और राजकुमार के बीच लंबे समय से घरेलू कलह चल रही थी. दोनों की शादी को लगभग 12 साल हो चुके थे और उनके तीन बच्चे थे.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
woman hanged herself after kill her two children after quarrel with husband in bisrakh in noida

ग्रेटर नोएडा के बिसरख में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. एक 35 वर्षीय महिला, आरती, और उसके दो नाबालिग बच्चों (6 और 5 साल) के शव उनके घर की छत पर पाए गए. पुलिस को संदेह है कि आरती ने अपने पति राजकुमार से झगड़े के बाद अपने बच्चों की हत्या कर खुद आत्महत्या कर ली. उसने बच्चों को दुपट्टे से लटकाया और फिर खुद भी उसी तरह जान दे दी. यह घटना सुबह करीब 10:45 बजे उस समय सामने आई, जब पड़ोसियों ने शवों को देखा और आपातकालीन हेल्पलाइन डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी.

घरेलू विवाद बना मौत का कारण
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरती और राजकुमार के बीच लंबे समय से घरेलू कलह चल रही थी. दोनों की शादी को लगभग 12 साल हो चुके थे और उनके तीन बच्चे थे. डीसीपी (सेंट्रल नोएडा) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया, "प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आरती और राजकुमार के बीच अक्सर झगड़े होते थे. गुरुवार को आरती अपने दो छोटे बच्चों को छत पर ले गई और उन्हें दुपट्टे से लटका दिया, फिर खुद भी आत्महत्या कर ली. उस समय उनकी बड़ी बेटी घर के निचले तल पर मौजूद थी." परिवार के सदस्यों ने तीनों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सुबह के झगड़े ने ली जान
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना से कुछ मिनट पहले राजकुमार ने आरती से नाश्ता समय पर न बनाने को लेकर विवाद किया था. उस सुबह राजकुमार ने बच्चों को भी डांटा, जिसका आरती ने विरोध किया. इससे दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और अभी तक आरती के परिवार से कोई शिकायत नहीं मिली है.