menu-icon
India Daily

बिल्ली का रास्ता काटना बन गया उसके मौत का कारण, गुस्साई महिला ने पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाया; क्या बिल्ली को मिलेगा इंसाफ?

मुरादाबाद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बिल्ली को रास्ता काटने पर मार दिया गया और फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई. पुलिस ने केस दर्ज किया है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
moradabad cat murder case
Courtesy: ideal

Moradabad Cat Murder Case: मुरादाबाद में एक महिला और उसके दोस्तों ने कथित तौर पर एक जंगली बिल्ली को आग के हवाले कर दिया, क्योंकि बिल्ली ने उनका रास्ता काट दिया था. यह घटना शुक्रवार को हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. महिला और उसके दोस्त बाइक से कहीं जा रहे थे, जब एक जंगली बिल्ली सड़क पार कर गई. इससे महिला काफी गुस्से में आ गई और उन्होंने बिल्ली को पकड़ लिया.

वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग बाइक के पास खड़े होकर जंगली बिल्ली को पकड़ते और बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं. पिटाई के कारण बिल्ली की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपियों ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो दिल्ली ने संज्ञान लिया और वन विभाग के अधिकारियों ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.

वीडियो में खुलासा

वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम मामले की जांच कर रही है. पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है और जल्द ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वन्यजीव संरक्षण कानून के तहत यह एक गंभीर अपराध माना जाता है, जिस पर कड़ी सजा का प्रावधान है. ऐसे में जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई के दायरे में लाए जाने की बात कही जा रही है.

पुलिस ने की कार्यवाई 

पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर प्रिया नाम की महिला को भी नामजद किया है, लेकिन पुलिस को गांव में कोई प्रिया नाम की महिला नहीं मिली है. वन्य प्राधिकारी गौरव कुमार की शिकायत पर पुलिस ने फैजुल्लागंज बीट में मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया है.