menu-icon
India Daily

प्रॉपर्टी विवाद में महिला की दर्दनाक मौत, आरोपी ने शराब पिलाकर मारा, शव जलाया और नदी में फेंका; 5 दिन बाद मिला

इतवारी में एक नदी के पास से लापता हुई अंजलि का शव पांच दिन बाद बरामद हुआ. शव क्षत-विक्षत हालत में मिला. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
UP MURDER CASE
Courtesy: social media

UP Murder Case: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में जमीन विवाद के चलते एक 25 वर्षीय युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस जघन्य अपराध में प्रॉपर्टी डीलर शिवेन्द्र यादव (26) और उसका साथी गौरव (19) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों ने पहले युवती को शराब पिलाई, फिर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी, और शव को जलाकर नदी में फेंक दिया.

मृतका की पहचान अंजली के रूप में हुई है, जो बीते पांच दिनों से लापता थी. पुलिस के अनुसार, शिवेन्द्र यादव ने अंजली को फोन कर ज़मीन के कागज़ देने के बहाने मिलने बुलाया. मिलने के बाद उन्होंने जबरन उसे शराब पिलाई, फिर गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को जलाया और नदी में फेंक दिया गया.

वीडियो कॉल कर दिखाई लाश

इस पूरे मामले में हैरान करने वाली बात यह रही कि हत्या के बाद शिवेन्द्र ने अपने पिता और पत्नी को वीडियो कॉल कर अंजली का शव दिखाया. यह जानकारी खुद पुलिस अधिकारियों ने दी है. 

अंजली के परिवार वालों ने जब उसकी स्कूटी एक नाले के पास जली हुई हालत में देखी, तो उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए सीधे शिवेन्द्र यादव पर आरोप लगाया. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और जांच के दौरान दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया.

छह लाख रुपये लिए थे जमीन के नाम पर

मृतका की बहन किरण ने बताया कि अंजली ने शिवेन्द्र को ज़मीन खरीदने के लिए 6 लाख रुपये दिए थे. जब अंजली ने ज़मीन के कागज़ मांगने पर दबाव बनाया, तो आरोपी ने उसे मिलने बुलाकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस पूछताछ में शिवेन्द्र यादव और गौरव ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, और आगे की कार्रवाई जारी है.