Samdhi-Samdhan Love Story News: हाल ही में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक खबर सामने आई थी जहां दामाद और सास साथ में बाग गए थे. जब इस जोड़ी को पकड़ लिया गया है तो ऐसा लगा कि जैसे उनकी लव स्टोरी खत्म हो गई. लेकिन पुलिस ने दोनों को यह कहकर छोड़ दिया कि ये अपनी मर्जी से अब जहां चाहे रह सकते हैं.
अब बदायूं से ऐसा ही कुछ चौंका देने वाला मामला सामने आया है जहां मां का दिल अपनी ही बेटी के ससुर पर आ गया. इसके बाद समधी-समधन रफूचक्कर हो गए. रफूचक्कर हुई महिला के बेटे का कहना है कि मम्मी से दीदी के ससुर हर तीसरे दिन मिलने आते थे. चलिए इस मामले को विस्तार से जानते हैं.
महिला को अपनी बेटी के ससुर से प्यार हो गया. दोनों के बीच प्यार इतना बढ़ गया तो उन्होंने साथ रहने का फैसला कर लिया. प्याक में परिवार अड़चन न डालें इसलिए बेटी की शादी के 3 साल बाद महिला अपने समधन के साथ फरार हो गई. यह मामला दातागंज कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है.
पीड़ित पति सुनील ने बताया कि उसकी शादी 2002 में ममता नाम की महिला से हुई थी. उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी की शादी 2022 में शैलेंद्र नामक युवक से हुई थी, जो बदायूं के सदर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है. लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही, ममता का झुकाव अपनी ही बेटी के ससुर की ओर बढ़ने लगा. सुनील पेशे से ट्रक ड्राइवर है और अक्सर लंबे रूट पर काम के लिए बाहर रहता था. इसी दौरान उसकी पत्नी का समधी से नजदीकी रिश्ता बन गया.
महिला के बेटे ने बताया कि पापा घर पर नहीं रहते थे. मम्मी हर तीसरे दिन दीदी के ससुर को घर बुलाती थीं और उनके साथ अकेले कमरे में समय बिताती थीं. हमें उस कमरे में जाने भी नहीं देती थीं. हम सभी को दूसरे कमरे में भेज देती थीं. फिर एक दिन टेंपो बुलाया और दीदी के ससुर के साथ बैठकर चली गई.'
सुनील ने पुलिस में शिकायत दी है कि वह पत्नी को समय-समय पर पैसे भेजता था. लेकिन ममता ने घर का सारा जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई है. सुनील का आरोप है कि वह समधी को घर बुलाकर उसके साथ अवैध संबंध बनाती थी और अब सब कुछ छोड़कर उसके साथ भाग गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही महिला और उसके साथ फरार हुए व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी जाएगी.