उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में ननद और भाभी के प्यार की चर्चा पूरे इलाके में हो रही हैं. दोनों को एक-दूसरे से इस कदर प्यार हो गया है कि दोनों साथ जीने और साथ मरने तक की बात करने लगी हैं. इनके रिश्ते से असहज हो रहे परिवार के लोग काफी परेशान हैं. बात इतनी बढ़ गई है कि परिवार के लोग पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे हैं. पुलिस ने कहा कि दोनों महिलाओं को समझाया जाएगा. जब पुलिस इन दोनों महिलाओं को समझाने पहुंची. तब दोनों ने कहा कि वे एक-दूसरे के बिना नहीं जी सकतीं.
आज के युग में समलैंगिक अफेयर आम बात होती जा रही है. देखा जा रहा है कि लड़का-लड़का और लड़की-लड़की एक-दूसरे से शादी कर ले रहे हैं. हालांकि, भारत में समलैंगिक विवाह को कानूनी तौर पर मान्यता नहीं मिली है. समलैंगिक प्रेम को बढ़ावा देने के लिए फिल्में भी बनाई जा रही हैं. ऐसा ही कुछ मिलता-जुलता मामला आगरा से सामने आ रहा है.
मानने को राजी नहीं हैं लड़कियां
यहां एक शादीशुदा महिला अपनी ही ननद के साथ प्रेम प्रसंग में पड़ चुकी है. जब दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं तो परिवार के लोगों को शक हुआ. फिर बाद में जब परिवार के सामने इनके अफेयर की बात आई, तब परिवार के लोगों ने दोनों को बहुत समझाया. फिर भी दोनों मानने को तैयार नहीं हुईं. ये कहती हैं कि साथ जिएंगी, साथ मरेंगी और यह भी कहती हैं कि उन्हें कोई भी अलग नहीं कर सकता.
यह मामला पुलिस के संज्ञान में आ चुका है. पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला आगरा के एक कस्बे फतेहपुर सीकरी का है. परिवार के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शादीशुदा महिला का प्रेम रिश्ते में ननद लगने वाली एक लड़की से शुरू हुआ. दोनों एक-दूसरे की पड़ोसी थीं. परिवार के लोगों ने बताया कि जब अफेयर शुरू हुआ तो दोनों एक-दूसरे के साथ खूब समय बिताने लगीं.
कभी भाभी ननद के घर जाती तो कभी ननद भाभी से मिलने उनके घर चली जाती थी. जब उनकी नजदीकी को लेकर परिवार के लोगों ने शक जताया तो वे चोरी-छुपे एक-दूसरे से मिलने लगीं. जब दोनो एक-दूसरे से घर से बाहर मिलने लगीं तो एक दिन परिवार के लोगों ने उन दोनो को रंगे हाथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. उसके बाद काफी विवाद भी हुआ.
पुलिस भी मनाने पहुंची
परिवार के लोगों ने बताया कि शादीशुदा महिला के मायके से उनके घरवालों को बुलाया गया. महिला का भाई आया और उसने भी महिला को समझाया कि ये सब गलत है लेकिन महिला ने उसकी भी बात नहीं सुनी. इसके बाद, उसका भाई उसे अपने साथ अपने घर लेकर चला गया. इसके बावजूद, ननद को जुदाई नहीं सही गई तो वह भाभी से मिलने उनके मायके चली गई. वहां भी जमकर हंगामा हुआ.
पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी. युवती (ननद) के भाई और मां ने पुलिस से मदद मांगी है. वहीं, विवाहिता (भाभी) के परिजन भी उसे समझाने में जुटे हुए हैं. पुलिस ने कहा कि दोनों महिलाओं को समझाया जाएगा. उनके परिवार वालों से भी बात की जाएगी. यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.