menu-icon
India Daily

प्रेग्नेंट बीवी के पेट में मारी लात और दिया तीन तलाक, निकाह में 3 लाख रुपये और बाइक न देने पर शौहर ने किया 'महापाप'

Lucknow News: लखनऊ की एक महिला ने अपने पति गुफरान अंसारी पर ईद से पहले दहेज के रूप में तीन लाख रुपये न लाने पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Husband Gave Triple Talaq Over Dowry
Courtesy: Twitter

Husband Gave Triple Talaq Over Dowry: उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर से चौंका देने वाली खबर सामने आई है. एक महिला ने पति पर आरोप लगाया है कि 3 लाख रुपए दहेज न लाने पर तीन तलाक दे दिया. महिला का नाम शाहीन बताया जा रहा है. पीड़िता शाहीन की शादी फरवरी 2024 में हुई थी. 

शादी के तुरंत बाद पति गुफरान अंसारी और ससुराल वाले नसरीन अंसारी और असलम अंसारी दहेज की मांग करने लगे. उन्होंने दहेज में बाइक और 3 लाख रुपए की मांग की. पीड़िता शाहीन ने यह भी आरोप लगाया है कि जब वह गर्भवती हो गई तो उसके पति ने  उसके साथ मारपीट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया. 

पति ने शाहीन के घर गाली-गलौज की

27 दिसंबर को शाहीन का पति ने कई लोगों के साथ घर गया और गाली-गलौज करने लगा. जब वहां मौजूद लोगों ने विरोध किया तो पति गुफरान ने शाहीन के पेट पर लात मारी. इसके बाद उसने तीन तलाक दे दिया. ईद तक पैसे लाने के लिए कहने के बावजूद भी ईद से पहले तीन तलाक दे दिया गया. 

शाहीन ने की शिकायत दर्ज 

पीड़िता शाहीन ने पुलिस को पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शाहीन की शिकायत के आधार पर उसके पति गुफरान अंसारी, ससुर असलम अंसारी, सास नसरीन अंसारी, ननद बेबी फरहीन अंसारी, साहिला, खुशबू अंसारी, देवर यूसुफ अंसारी व बाबू अंसारी, शहनाज और एक मध्यस्थ के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिला अपराध शाखा पश्चिम क्षेत्र के अधिकारी विश्वजीत श्रीवास्तव ने पुष्टि की कि महिला ने जनवरी में अपने ससुराल वालों के खिलाफ तीन तलाक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया था और मामले की आगे की जांच चल रही है.