लोकसभा के नतीजों के बाद से अखिलेश यादव अपने कई विधायकों पर एक्शन लेने की तैयारी में हैं. दरअसल इन विधायकों ने राज्सभा के चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी. इन विधायकों ने राज्यसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक पार्टी के साथ बगावत की और भारतीय जनता पार्टी का साथ दिया था. अब अखिलेश इन विधायकों की सदस्यता खत्म कराने की तैयारी में है.
समाजवादी पार्टी का कहना है कि हम इन विधायाकों के खिलाफ विधानसभा स्पीकर से शिकायत करेंगे. समाजवादी पार्टी के जिन विधायकों ने बगावत की थी, उनमें राकेश प्रताप सिंह, मनोज पांडे, अभय सिंह, राकेश पांडे, विनोद चतुर्वेदी, पूजा पाल और आशुतोष मौर्या शामिल थे. राज्यसभा के चुनाव सपा के विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी, जिससे पार्टी को नुकसान हुआ.
चुनाव के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि जनता इनका हिसाब करेगी, लेकिन सपा अब इन विधायकों की सदस्यता ख़त्म कराने पर जोर देगी. अब इन विधायकों की किस्मत का फैसला स्पीकर सतीश महाना के हाथ में है. अगर इन सबकी विधायकी गई तो उपचुनाव होंगे. इनके साथ दिक्कत ये कि बीजेपी भी अब इन्हें भाव नहीं दे रही.
बता दें राज्यसभा के चुनाव में सपा तीन सीट जीतना का दावा कर रही थी. सपा ने सात विधायकों ने बीजेपी के लिए वोटिंग कर दी. बीजेपी उम्मीदवार संजय सेठ के लिए मतदान किया. सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद का कहना है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जल्द ही मामले में कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि बागी विधायकों के विरुद्ध विधानसभा अध्यक्ष को पत्र सौंपेंगे और उनकी सदस्यता समाप्त किए जाने की मांग करेंगे. अब अखिलेश यादव एक्शन के मूड में हैं. सपा के बागियों को बीजेपी की तरफ से भी समर्थन नहीं मिल रहा है.