Citizenship Amendment Act: CAA लागू होने से खुश सीमा हैदर, क्या अब मिल जाएगी भारत की नागरिकता?

Citizenship Amendment Act: सीमा हैदर, वो पाकिस्तानी महिला जो सचिन मीणा के प्यार में पड़कर अपने पति को छोड़कर अपने बच्चों के साथ अवैध तरीके से भारत आई थीं. लेकिन क्या सीमा को CAA लागू होने के बाद वास्तव में भारत की नागरिकता मिल पाएगी? आइए जानें पूरी सच्चाई....

India Daily Live

Seema Haider News: मोदी सरकार ने सोमवार को देश में नागरिकता संशोधन कानून  (CAA) लागू कर दिया. सरकार के इस फैसले पर सीमा हैदर ने भी खुशी मनाई और मिठाई बांटीं. उन्हें उम्मीद है कि अब उन्हें जल्द ही भारत की नागरिकता मिल जाएगी. 

सीमा हैदर, वो पाकिस्तानी महिला जो सचिन मीणा के प्यार में पड़कर अपने पति को छोड़कर अपने बच्चों के साथ अवैध तरीके से भारत आई थीं. लेकिन क्या सीमा को CAA लागू होने के बाद वास्तव में भारत की नागरिकता मिल पाएगी? आइए जानें पूरी सच्चाई....

CAA के प्रावधानों के मुताबिक, सीमा हैदर को फिलहाल इस कानून का कोई लाभ नहीं मिलेगा क्योंकि इस कानून के मुताबिक अभी केवल 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आए पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के गैर-मुस्लिम प्रवासियों को ही भारत की नागरिकता मिल पाएगी जबकि सीमा एक मुस्लिम हैं और 2023 में अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुई थीं.

पीटीईआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपने परिवार के साथ रह रहीं सीमा हैदर ने सीएए के लागू होने पर खुशी जताई थी. उन्होंने कहा था, 'हम बहुत खुश हैं. पीएम मोदी ने अपना वादा निभाया है.'

क्या है सीएए कानून

 नागरिकता संशोधन कानून (CAA) 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आए पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के गैर-दस्तावेजी और गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारत की नागरिकता देने की अनुमति देता है. सीएए कानून को 2019 में लागू किया गया था, हांलाकि इस कानून पर कई विपक्षी दलों और मुस्लिम समाज के लोगों ने आपत्ति जताई थी और विरोध प्रदर्शन भी किया था.