UP News: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक पति ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पति का कहना है कि जून 2022 में शादी होने के बाद से ही उनकी पत्नी उनसे शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करती रही. शुरुआत में उन्होंने इसे सामान्य माना, लेकिन समय के साथ स्थिति बिगड़ती चली गई.
पति के अनुसार, उनकी पत्नी अक्सर अपने मायके — संत कबीर नगर — जाया करती थी. नवंबर 2024 में वह बिना सूचना के फिर मायके चली गई. पति ने फरवरी 2025 में उसे लौटने को कहा, लेकिन वह नहीं लौटी. अप्रैल में जब पत्नी को पेट दर्द की शिकायत हुई, तो उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने बताया कि वह 14 सप्ताह की गर्भवती है.
पति को लगा बड़ा झटका, सच्चाई आई सामने
डॉक्टरों की बात सुनकर पति हैरान रह गया. उसने इस बारे में कई जगह से पुष्टि करवाई, लेकिन हर बार वही परिणाम सामने आया — पत्नी गर्भवती है. जब उसने अपनी पत्नी से सवाल किया, तो उसने साफ कहा कि यह बच्चा उसके पति का नहीं है. इसके बाद पत्नी ने धमकी भी दी कि अगर पति ने उसे स्वीकार नहीं किया तो वह या तो उसे मार देगी या फिर उस पर झूठा दहेज का केस कर देगी.
पुलिस जांच में जुटी, मामला दर्ज
पति की शिकायत पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच शुरू कर दी है. स्थानीय थाने में केस दर्ज किया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है. पुलिस की टीम ने बताया कि वह सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
सोशल मीडिया पर भड़के लोग, उठी कानून में बदलाव की मांग
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोग इस मुद्दे को लेकर बहस कर रहे हैं. कई यूजर्स ने कहा कि अब समय आ गया है कि देश में लैंगिक समानता वाले कानून लागू हों. एक यूजर ने लिखा, “अगर कोई निर्दोष आदमी ऐसे फंसता है, तो वह न्याय के लिए कहाँ जाएगा?” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “कानून को इस तरह के मामलों में निष्पक्ष होना चाहिए.“
कानून की जटिलता और पति की बेबसी
कुछ लोगों ने यह भी कहा कि भले ही पति तलाक चाहता हो, लेकिन कानूनन बच्चा उसी का माना जाएगा, क्योंकि वह ‘कानूनी पति’ है. एक यूजर ने उदाहरण देते हुए लिखा, “अगर आपकी गाड़ी कोई और चला रहा हो और एक्सीडेंट हो जाए, तो जिम्मेदारी मालिक की होती है — यहाँ भी वही बात है.”
इससे पहले गोंडा से भी आया था ऐसा मामला
गौर करने वाली बात यह है कि इससे मिलती-जुलती घटना उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से भी सामने आई थी, जहाँ एक पत्नी ने अपने पति को जान से मारने की धमकी दी थी क्योंकि वह उसके अवैध संबंधों का विरोध कर रहा था.