Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. नई नवेली दुल्हन बनी एक लड़की को उसके पति ने 240 बोल्ट का करंट दे दिया है. पत्नी को सच पता चला तो उसने थाने पहुंचकर पति और ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. महिला ने बताया कि उसके साथ धोखा हुआ है. उसका पति उसके साथ नहीं सोता.
शादी के बाद युवती अपने पति के रवैये से परेशान हो गई थी. क्योंकि उसका पति उसके साथ नहीं सोता था. जब उसने अपने पति का फोन चेक किया तो उसे पता चला कि उसका पति मर्दों को पसंद करता. वह गे है.
इस मुद्दे पर पत्नी ने अपने पति से कई बार बात करनी चाही लेकिन पति उन बातों को टाल देता था. इस बीच दोनों हनीमून चले गए. हनीमून पर भी पति का रवैया ठीक नहीं था. युवती परेशान हो चुकी थी. हनीमून पर पता चला कि उसका पति गंजा है. इससे पत्नी को और एक सदमा लगा. पति के रवैये से परेशान होकर हनीमून से वापस आने के बाद पत्नी ने ससुराल वालों के खिलाफ केस कर दिया.
युवती ने आरोप लगाया कि उसके सास ससुर को पता था कि उनका बेटा गे है इसके बावजूद उन्होंने मेरी शादी उससे करवा दी. युवती ने कहा कि उसके परिवार को धोखे में रखकर दहेज की लालच में पति के घर वालें ने शादी करवाई. युवती ने ये भी आरोप लगाया कि उसके ससुराल वाले उसे टॉर्चर करते हैं.
इसी साल 29 जनवरी को युवक की शादी लखीमपुर खीरी से हुई थी. युवक एक प्राइवेट कंपनी में सेल्स का काम करता है.