menu-icon
India Daily

बिजनौर में भावुक कर देने वाली घटना, पति की मौत से टूटी पत्नी, जहर खाकर दी जान; दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार

बिजनौर में पति की मौत से सदमे में आई पत्नी ने जहर खाकर जान दे दी. दोनों का गंगा बैराज पर एक साथ अंतिम संस्कार किया गया, जिससे गांव में शोक फैल गया है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Bijnor suicide case
Courtesy: social media

Bijnor Suicide Case: बिजनौर के मसनपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पति-पत्नी के प्यार की कहानी ने सभी को भावुक कर दिया है. पति की मौत के बाद पत्नी ने भी जहर खाकर अपनी जान दे दी. इसके बाद दोनों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया गया.

मसनपुर गांव के रहने वाले 45 वर्षीय भीम सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज ऋषिकेश के एम्स और देहरादून के जौलीग्रांट अस्पताल में चल रहा था. उनकी पत्नी राजकुमारी (42) दिन-रात उनकी सेवा में लगी रहीं. सोमवार की शाम इलाज के दौरान भीम सिंह की मौत हो गई. जब मंगलवार की सुबह उनका शव गांव लाया गया, तो राजकुमारी शव से लिपटकर फूट-फूटकर रोती रहीं.

पति की मौत का सदमा नहीं सह पाईं राजकुमारी

पति की मौत का सदमा इतना गहरा था कि राजकुमारी ने थोड़ी देर बाद चुपचाप अपने कमरे में चली गईं. कुछ समय बाद घरवालों ने उन्हें बेहोश पाया. परिजन उन्हें बिजनौर के एक निजी डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि राजकुमारी ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली थी.

एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार

इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने दोनों पति-पत्नी का अंतिम संस्कार गंगा बैराज पर एक ही चिता पर किया. गांव में इतना गम था कि पड़ोसियों के घरों में चूल्हे तक नहीं जले. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह दलित परिवार मजदूरी कर अपना गुजारा करता था और दोनों की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.