पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की कुटाई, बीच सड़क पर चले लात-घूंसे, हुई थप्पड़ों की बरसात

उत्तर प्रदेश के उरई में चुर्खी रोड बघौरा के पास शनिवार शाम को पाविवारिक कलह का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जिसमे एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की जमकर पिटाई कर दी. 

x

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के उरई में चुर्खी रोड बघौरा के पास शनिवार शाम को पाविवारिक कलह का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जिसमे एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की जमकर पिटाई कर दी. 

इस दौरान वहां खड़े लोग तमाशबीन बनकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखते रहे. कोई बीच बचाव को आगे ननहीं आया और काफी देर तक बीच सड़क पर ये ड्रामा चलता रहा. इस बीच कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जो की अब जमकर वायरल हो रहा है..

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी पति की कुटाई 

वीडियो में देखा जाए सकता है की कैसे पत्नी अपने पति की धुनाई कर रही है. वीडियो के शुरुआत में महिला खुद अपने पति को पीटते हुए नजर आ रही है. इसके बाद वह अपने प्रेमी से भी उसे पीटने को कहती है. फिर क्या था मार-पीट और लात-घूसों की बरसात होती है. दोनों शख्स बीच सड़क पर जानवरों की तरह एक-दूसरे का बाल खींचते हुए दिखाई पड़फते हैं. 

क्या है पूरा मामला?

बताया गया कि महिला अपने प्रेमी के साथ सड़क पर घूम रही थी इस दौरान अचानक वहां उसका पाती आ गया. दोनों को रेंज हाथ पकड़ने के बाद महिला के पति ने विवाद शुरू किया. पति ने जब महिला को पकड़ा तो उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की पिटाई शुरू कर दी. महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर पति को लात-घूंसों से मारा. 

जांच में जुटी पुलिस 

इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक मामला शांत हो चूका था और लोग वहां से जा चुके थे. पुलिस अब आगे महिला और उसके पति की पहचान में जुटी है.