Unnao News: यूपी के उन्नाव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां केवटा तालाब बस्ती के रहने वाले राकेश जिला अस्पताल में अपना मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने के लिए गए थे. जहां उन्हें अपनी खोई हुई पत्नी वापस मिल गई. राकेश की पत्नी शांति देवी 13 जनवरी के दिन घर से अचानक गायब हो गई थीं. जब उन्होंने अपनी पत्नी को अचानक देखा तो वह फूट-फूटकर रोने लगे.
मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए पहुंचा था पति
जानकारी के लिए बताते चलें कि राकेश वेल्डिंग का काम करते हैं. उनके घर में उनकी पत्नी शांति के अलावा और कोई नहीं है. एक दिन अचानक उनकी पत्नी घर से बिना बताए चली गई, जिसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी को उन्नाव, कानपूर से लेकर कन्नौज और लखनऊ तक ढूंढा लेकिन उन्हें अपनी पत्नी नहीं मिली. इसके बाद राकेश ने 16 जनवरी को पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई. इस बीच जब उन्हें आंखों में दिक्कत होने लगी तो वह अस्पताल में आंख का ऑपरेशन कराने चले गए.
बगल के बेड पर मिली लापता पत्नी
जब 7 फरवरी को राकेश ने मोतियाबिंद का ऑपरेशन करा लिया और उनकी आंखों की पट्टी खुली तो उनके बगल वाले बेड से एक महिला ने पानी मांगा. जब राकेश ने आवाज सुनकर बेड की तरफ देखा तो वह उनकी पत्नी ही निकली. गुमशुदा पत्नी को देख राकेश की आंखें भर आई औऱ वह अस्पताल में ही फूट-फूटकर रोने लगे. हालांकि उनकी पत्नी अपनी याद्दाश्त खोने की वजह से अपने पति को पहचान नहीं पाई. उन्होंने बताया कि अब वह अपनी पत्नी की देखभाल कर रहे है और धीरे-धीरे वह उन्हें पहचानने लगी है.
सीने से लगाकर फूट-फूटकर रोया
वहीं राकेश ने खुलासा भी किया कि जिला अस्पताल में उनकी पत्नी के इलाज में लापरवाही की गई है. हालांकि डॉक्टर्स के मुताबिक महिला के सिर पर गंभीर चोट थी और इस वजह से वह कुछ भी समझने में असमर्थ थी.