menu-icon
India Daily

योगी सरकार के बजट में क्या रहा खास, पढ़ें UP Budget 2025 की 10 बड़ी घोषणाएं

यूपी बजट 2025 में अहम घोषणाएं की गई हैं. किसानों को मुफ्त सिंचाई के लिए 1300 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इसके साथ ही, लखनऊ में एआई सिटी की स्थापना और बांके बिहार कॉरिडोर के लिए 150 करोड़ रुपये की राशि की घोषणा की गई है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
UP Budget 2025
Courtesy: Social Media

Uttar Pradesh Budget 2025 Highlights: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025 का बजट पेश किया. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट की शुरुआत रामचरितमानस की चौपाई से की और इसे प्रदेश के विकास का रोडमैप बताया. लगभग 8.5 लाख करोड़ रुपये के इस बजट में युवाओं, किसानों, महिलाओं और मध्यम वर्ग को राहत देने के साथ-साथ इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास परियोजनाओं को प्राथमिकता दी गई है. इसके अलावा, धार्मिक पर्यटन के विकास पर भी विशेष ध्यान दिया गया है.

यूपी बजट 2025 की प्रमुख घोषणाएं

बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने एक शेर पढ़ा:-

  • ''अधूरी ख्वाहिशें जीने का मजा देती हैं, सब मांगे पूरी हो जाएंगी तो तमन्ना किसकी करोगे…''
  • बजट का कुल आकार और प्रमुख क्षेत्रों में आवंटन
  • बजट का कुल आकार: ₹8,08,736.06 करोड़ (पिछले वर्ष की तुलना में 9.8% अधिक)
  • पूंजीगत खर्च: बजट का 20.5% हिस्सा विकास कार्यों के लिए आवंटित

प्रमुख क्षेत्रों में खर्च का वितरण:-

  1. अवसंरचना (इंफ्रास्ट्रक्चर) – 22%
  2. शिक्षा – 13%
  3. कृषि और संबंधित सेवाएं – 11%
  4. चिकित्सा और स्वास्थ्य – 6%
  5. सामाजिक सुरक्षा योजनाएं – 4%

अन्य प्रमुख घोषणाएं

  1. शोध एवं विकास (R&D) और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) को मिलेगा बढ़ावा
  2. विधानसभा को अत्याधुनिक आईटी सुविधाओं से लैस किया जाएगा
  3. प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित

10 प्रमुख सेक्टर जिन पर रहेगा सरकार का फोकस

  1. कृषि एवं संबद्ध सेवाएं – किसानों के लिए विशेष योजनाएं और अनुदान
  2. अवसंरचना (इंफ्रास्ट्रक्चर) – नए एक्सप्रेसवे, सड़क और रेलवे परियोजनाएं
  3. उद्योग – निवेश को बढ़ावा देने के लिए नई नीतियां
  4. आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स – डिजिटल यूपी की दिशा में कदम
  5. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण – सरकारी अस्पतालों के उन्नयन पर जोर
  6. शिक्षा – नए स्कूल-कॉलेज और डिजिटल शिक्षा को प्रोत्साहन
  7. पर्यटन – धार्मिक स्थलों के विकास के लिए विशेष बजट
  8. नगर विकास – स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा
  9. वित्तीय सेवाएं – सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSME) को समर्थन
  10. ऊर्जा और पूंजी निवेश – नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को प्रोत्साहन

इसके अलावा बताते चले कि यूपी सरकार का 2025 का बजट प्रदेश के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. इस बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल इंडिया, स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि पर विशेष ध्यान दिया गया है. योगी सरकार के इस आर्थिक रोडमैप से उत्तर प्रदेश के विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है.