'जात-पात, कैंसर और हैजा से भी बड़ा, ये मूर्ख हैं, इन्हें जेल में डाल देना चाहिए...', संभल दंगा पर आग बबूला हुए बाबा बागेश्वर
sambhal violence: छतरपुर में सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के चौथे दिन रविवार को यात्रा नौगांव से शुरू हुई और यह देर शाम को देवरी बांध पहुंची, इस यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया. इस दौरान मीडिया से खास बातचीत में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हम इस पदयात्रा के जरिए जात-पात को खत्म करने निकले हैं. हम भेदभाव को मिटाकर ही दम लेंगे.
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बड़ा हंगामा हो गया. लोगों ने पथराव किया और स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. इसके बाद पुलिस ने किसी तरह भीड़ को खदेड़ा. इस दौरान कुछ लोगों ने गाड़ियों में भी आग लगा दी. अब इस मामले पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर, पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि संभल में मंदिर पहले से ही है, इस वजह से कुछ लोग घबरा गए और पथराव किया. इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि वक्फ बोर्ड को बंद किया जाना चाहिए या फिर सनातन बोर्ड बनाया जाना चाहिए.
छतरपुर में सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के चौथे दिन रविवार को यात्रा नौगांव से शुरू हुई और यह देर शाम को देवरी बांध पहुंची, इस यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया. इस दौरान मीडिया से खास बातचीत में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हम इस पदयात्रा के जरिए जात-पात को खत्म करने निकले हैं. हम भेदभाव को मिटाकर ही दम लेंगे.
'हम भेदभाव को मिटाकर ही दम लेंगे'
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि मंदिर के बाहर यह लिखा होता है कि चप्पल बाहर उतार कर आओ लेकिन यह नहीं लिखा होता कि अपनी जात-पात बाहर छोड़कर आओ. उन्होंने कहा कि इस देश में जात-पात कैंसर और हैजे से भी बड़ी बीमारी बन चुकी है. नेता जात-पात के नाम पर अपनी रोटियां सेकने का काम करते हैं.
'शुक्र है कि कोई हताहत नहीं हुआ'
इसके साथ ही बाबा बागेश्वर ने अपील की कि लोग भीड़भाड़ वाली जगहों से बचें और खतरनाक जगहों पर खड़े न हों. उन्होंने कहा कि जहां लोग खड़े हैं, वहीं से दर्शन करें. शनिवार को जो हादसा हुआ, शुक्र है कि कोई हताहत नहीं हुआ.
'ये मूर्ख हैं, इन्हें जेल में डाल देना चाहिए.'
तौकीर राजा के बयान पर उन्होंने कहा कि ये मूर्ख हैं, इन्हें जेल में डाल देना चाहिए. ये हमेशा गलत बयान देते हैं, दंगे-फसाद की बात करते हैं, और धमकियां देते हैं. इनको जेल में डालकर मुंह बंद कर देना चाहिए. ये लोग देश में दंगा चाहते हैं लेकिन हमारा देश कानून और संविधान से चलता है, गुंडागर्दी से नहीं.
Also Read
- Gold Silver Price Today: उछाल के बाद फीका पड़ा सोना, चांदी के दाम भी हुए धड़ाम, चेक करें ये हैं लेटेस्ट रेट
- Aaj Ka Mausam: दिल्ली-NCR में कंपकंपी वाली ठंड, तो यूपी में कोहरे का अलर्ट; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
- Petrol Diesel Price: पेट्रोल का दाम लुढ़का, डीजल का पारा हाई, मेट्रो शहर में दोनों पस्त...जानिए RATE