Hathras Stampede: हाथरस भगदड़ हादसे पर बाबा नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा उर्फ सूरज पाल के वकील ने बड़ा दावा किया है. बाबा के वकील एपी सिंह ने कहा कि बाबा नारायण हरि को बदनाम करने की साजिश रची गई है. एपी सिंह ने दावा किया कि सत्संग के दौरान कुछ उपद्रवियों ने श्रद्धालुओं के बीच जहर का छिड़काव किया था जिसकी वजह से यह जानलेवा हादसा हुआ.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस के एक गांव में 2 जुलाई को भोले बाबा के नाम से प्रसिद्ध नारायण साकार हरि का सत्संग हुआ था. बाबा को सुनने के लिए लाखों की संख्या में लोग वहां जमा हुए थे. सत्संग के खत्म होते ही वहां भगदड़ मच गई थी जिसमें 121 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में अधिकतर महिलाएं थीं.
जहरीले स्प्रे के डिब्बे लाए थे कुछ लोग
एपी सिंह ने दावा किया कि हाथरस कार्यक्रम में 15 से 20 लोग हाथों में डिब्बे लेकर बाबा के अनुयायियों को मारने के लिए आए थे. उन्होंने कहा कि सूरज पाल को बदनाम करने की साजिश रची गई है और इसके पीछे धार्मिक या राजनीतिक मकसद हो सकता है. एपी सिंह ने कहा कि 15 से 20 लोग हमारे अनुयायियों को मारने के लिए जहरीले स्प्रे के डिब्बे लेकर आए थे. यह एक सोची-समझी साजिश थी . जहरीला स्प्रे झिड़कते हुए वो वहां से भाग गए.
अब तक 9 गिरफ्तार
हाथरस भगदड़ मामले में अब तक मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने इस मामले में 72 लोगों को आरोपी बनाया है. देवप्रकाश मधुकर इस कार्यक्रम का मुख्य आयोजक और फंड जुटाने वाला था जो अभी अलीगढ़ की जेल में बंद है. उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उसके वित्तीय लेन-देन, मनी ट्रेल और कॉर रिकॉर्ड की जांच की जा रही है. इसके अलावा पुलिस अन्य आरोपियों को भी पकड़ने की कोशिश कर रही है.