Viral Video: शादी का मौका खुशियों से भरा होता है. लेकिन आजकल रीलबाजी के चक्कर में लोग इस खास पल को भी बर्बाद कर देते हैं. ताजा वीडियो उत्तर प्रदेश का है, जहां दुल्हन को शादी में स्टंट करना भारी पड़ गया. दुल्हन का अनोखा प्रयोग सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गया, जिसे लोग जमकर शेयर कर रहे हैं.
इस वायरल वीडियो में दुल्हन की ऐसी फजीहत हुई कि लोग हंसी रोक नहीं पा रहे हैं. इस वीडियो में दुल्हन ने शादी के दौरान कुछ नया करने की कोशिश की, लेकिन यह स्टंट उसी पर भारी पड़ गया. अब यह क्लिप नेटिज़न्स के बीच मजाक का विषय बन चुकी है.
शादी में नया स्टंट पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर दुल्हन का वीडियो वायरल
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 29, 2025
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन की जबरदस्त बेइज्जती हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के दौरान दुल्हन ने कुछ नया और अनोखा करने की कोशिश की, लेकिन यह दांव… pic.twitter.com/d4AKSwv6EK
स्टंट ने बदली खुशी की रंगत
शादी के इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दुल्हन ने अपने खास दिन को यादगार बनाने के लिए एक नया स्टंट आजमाया। मगर यह कोशिश नाकाम रही और बड़े से गुब्बारे से बुरी तरह गिर गई। देखते ही देखते यह घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया।
सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आग की तरह फैल गया और लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'शादी में ड्रामा करने की क्या जरूरत थी?' वहीं, एक अन्य ने चुटकी लेते हुए कहा, 'ऐसा करने से पहले सौ बार सोचना चाहिए था!'