menu-icon
India Daily

48 घंटों की बारिश से 'शाहजहां' के ताज का हाल बेहाल, मेन गुंबद से टपकने लगा पानी

UP Agra Taj Mahal: आगरा में गुरुवार को हुई घंटों तक बारिश की वजह से ताजमहल का बगीचा जलमग्न हो गया है. इतना ही नहीं ताजमहल के मुख्य गुंबद से पानी भी टपक रहा है. इसे लेकर ASI ने जांच शुरू कर दी है और पानी के रिसाव के पीछे के कारण का पता लगाने का काम कर रही है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
TajMahal
Courtesy: @AmarjeetKSingh_

UP Agra Taj Mahal: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में हुई घंटों तक हुई बारिश ने ताजमहल का हाल बेहाल कर दिया है. इस बारिश की वजह से शहर के कई ऐतिहासिक धरोहरों को नुकसान हुआ है. भारतीय पुरातत्व विभाग ने भारी बारिश के बाद बेहाल हुए ताजमहल की निगरानी के लिए स्टॉफ को सर्विलांस में लगा दिया है. दरअसल, ताज के मेन गुंबद से ही पानी का रिसाव हो रहा है. वहीं, ताजमहल के बगल का बगीचा पानी से लबालबा भरा हुआ है. 

पुरातत्ववादी रजाकुमार पटेल ने बताया कि ताज के मुख्य गुंबद से पानी रिसने के पीछे का कारण पता करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. आखिर कहां से और किस कारण ताज के मेन गुंबद से पानी का रिसाव हो रहा है इसका पता लगाया जा रहा है. 

क्यों हो रहा है मुख्य गुबंद से पानी का रिसाव?

रजाकुमार पटेल ने कहा, "मुख्य मकबरे के अंदर नमी देखी गई है. मुख्य गुंबद के पथ्तरों में हेयरलाइन क्रैक की वजह से शायद पानी का रिसाव हो रहा है. जिस जगह के पानी का रिसाव हो रहा है उसकी चेकिंग की जा रही है. इस बात का पता लगाया जा रहा है कि पानी लगातार गिर रहा है या फिर रुक रुककर गिर रहा है. किसी भी स्थिति में आवश्यक मरम्मत कराई जाएगी. इसके साथ ही बारिश रुकते ही बगीचे का पानी निकाल कर उसकी साफ सफाई की जाएगी."

ताजमहल के बगीचे में भरे पानी का वीडिोय सोशल मीडिया पर भी सर्कुलेट हो रहा है. ताजमहल के इस नजारे को देखकर यूनिस्को द्वारा घोषित इस वैश्विक धरोहर को देखने आने वाले  सैलानी दृश्य को देखकर उत्सुकता पैदा हो रही है. 

जल मग्न हुए ऐतिहासिक स्मारक

मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को आगरा में 151 मिमी बारिश दर्ज की गई - जो पिछले आठ दशकों में 24 घंटे के भीतर क्षेत्र में सबसे अधिक है. बारिश ने आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, झुनझुन का कटोरा, रामबाग, मेहताब बाग, चीनी का रौजा, सिकंदरा में अकबर का मकबरा और रोमन कैथोलिक कब्रिस्तान जैसे ऐतिहासिक स्मारकों को जलमग्न कर दिया है.