मोदी-योगी के नाम पर दिया वोट, सपा समर्थकों ने फावड़े से पीटा

यूपी के एटा में एक शख्स की मोदी के नाम पर वोट देने को लेकर कुछ लोगों से बहस हुई. सपा के समर्थकों ने उसे फावड़े से जमकर पीटा. पीड़ित बुरी तरह घायल हुआ है.

India Daily Live

यूपी के एटा में एक मतदाता को फावड़े से जमकर पीटा गया. उसकी गलती सिर्फ ये थी की उसने पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ के नाम पर वोट दिया. आरोपियों ने रामकिशोर शाक्य को फावड़े से इतना मारा कि उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. उनके चहरे पर कई चोट के निशान हैं. 

पीड़ित रामकिशोर शाक्य के बेटे ने  आरोप लगाते हुए बताया कुछ दिन पूर्व वोट को लेकर पिता से कुछ लोगों की झड़प हुई थी. वे बीजेपी को वोट देने की बात से नाराज थे. पिता ने मोदी और योगी की वोट देने की बात कही थी, जिससे सपा से समर्थक नाराज हो गए और उनके साथ हाथापाई की थी. 

सोमवार को जब  रामकिशोर शाक्य अपने खेत पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ मोदी के नाम पर वोट देने के चलते मारपीट की. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को वोट न देने पर पिंकी यादव पुत्र ओंमकार यादव व उसके भाई नंदू यादव पर मारपीट का आरोप लगा है. पीड़ित के बेटे जितेंद्र ने नामजद आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही 100 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है. सभी 10 सीटों पर औसतन 57.34 प्रतिशत मतदान हुआ.