'मैं गांधी को अपना बाप नहीं मानता, गांधी–नेहरू को मानव इतिहास का सबसे बड़ा...', FIR के बाद भी नहीं माने यति नरसिंहानंद, वीडियो वायरल
उन्होंने लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को हिंदुओं का शेर बताते हुए सीएम योगी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि लोनी में पुलिस ने कल यात्रा के दौरान जो किया वह सनातन का अपमान है. उन्होंने कहा कि रामायण जैसे पवित्र ग्रंथ का अपमान करने वालों के मुंह पर तमाचा लगाने का मन कर रहा है.
एक पुलिस अधिकारी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर गाजियाबाद के डासना स्थित शिवशक्ति धाम के पीठाधीश्वर और श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी के खिलाफ शुक्रवार को एफआईआर दर्ज हुई थी लेकिन लगता है यति नरसिंहानंद के सिर पर अपनी पदवी का गुरूर सिर चढ़कर बोल रहा है. उन्हें कानून का कोई खौफ नहीं है. एफआईआर दर्ज होने के के बाद भी यति जहर उगलने से बाज नहीं आए. शुक्रवार की रात करीब 11 बजे उन्होंने एक और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें वह महात्मा गांधी के खिलाफ जमकर जहर उलगते दिखाई दे रहे हैं.
गांधी नेहरू इतिहास के सबसे बड़े गद्दार
यति ने कहा, 'मैं गांधी को अपना बाप नहीं मानता। मैं गांधी–नेहरू को मानव इतिहास का सबसे बड़ा गद्दार मानता हूं। जिनके कारण हम 100 करोड़ हिंदुओं के पास अपना देश कहने के लिए एक इंच भी जमीन नहीं है। मैं गांधी को राष्ट्रपिता नहीं मानता.'
यही नहीं उन्होंने लोनी प्रकरण को लेकर भी सीएम योगी को चेतावनी दी. उन्होंने लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को हिंदुओं का शेर बताते हुए सीएम योगी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि लोनी में पुलिस ने कल यात्रा के दौरान जो किया वह सनातन का अपमान है. उन्होंने कहा कि रामायण जैसे पवित्र ग्रंथ का अपमान करने वालों के मुंह पर तमाचा लगाने का मन कर रहा है.
मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं यति
बता दें कि इससे पहले यति नरसिंहानंद ने पैगमंबर मोहम्मद साहब को लेकर विवादित बयान दिया था जिसकी वजह से उनकी मुश्किलें काफी हद तक बढ़ गई थीं. एक बार फिर से यति मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं.