आज पूरा भारत होली के रंग में सराबोर है. बच्चे, बूढ़े, जवान सभी पर होली का रंग चढ़ा हुआ है. होली के अवसर पर किसी भी प्रकार के उपद्रव और दंगे की स्थिति को कंट्रोल करने में लगी पुलिस भी इस रंग से अछूती नहीं है. सोशलल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो एक थाने का है जिसमें थाने के पुलिसकर्मी होली के रंग में सराबोर होकर एक फिल्मी गाने पर थिरकते नजर आ रहे है.
ऐ मेरी कॉलेज की लड़कियों गाने पर किया जबरदस्त डांस
उत्तर प्रदेश पुलिस ने वो दिन भी देखें हैं जब थानों में जन्माष्टमी पूजन तक प्रतिबंधित था..!! pic.twitter.com/YGuSpjFQ4g
— ocean jain (@ocjain4) March 13, 2025
पुलिसवालों के फैन हुए लोग
इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई इन पुलिसवालों का फैन हो गया है. इन पुलिसवालों में भी एक पुलिसवाला ऐसा है जिसके डांस मूव्स देखते ही बनते हैं. वहां खड़े लोगों में से हर किसी की नजरे केवल उसी पुलिस वाले पर जा टिकी हैं. जिस अंदाज में वह डांस कर रहा है उसका कोई जवाब नहीं. हालांकि यह वीडियो किस थाने का है इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.