menu-icon
India Daily

'ऐ मेरी कॉलेज की लड़कियों, यूं मोहब्बत से मुझको ना देखा करो', होली पर थाने में जमकर थिरके पुलिसवाले, वीडियो वायरल

इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई इन पुलिसवालों का फैन हो गया है. इन पुलिसवालों में भी एक पुलिसवाला ऐसा है जिसके डांस मूव्स देखते ही बनते हैं. वहां खड़े लोगों में से हर किसी की नजरे केवल उसी पुलिस वाले पर जा टिकी हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Video of policemen dancing in a police station on Holi in Uttar Pradesh goes viral

आज पूरा भारत होली के रंग में सराबोर है.  बच्चे, बूढ़े, जवान सभी पर होली का रंग चढ़ा हुआ है. होली के अवसर पर किसी भी प्रकार के उपद्रव और दंगे की स्थिति को कंट्रोल करने में  लगी पुलिस भी इस रंग से अछूती नहीं है. सोशलल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो एक थाने का है जिसमें थाने के पुलिसकर्मी होली के रंग में सराबोर होकर एक फिल्मी गाने पर थिरकते नजर आ रहे है.

ऐ मेरी कॉलेज की लड़कियों गाने पर किया जबरदस्त डांस

पुलिसवालों को अक्सर आपने बेहद गंभीर देखा होगा लेकिन इस वीडियो में उनका आपको एक अलग ही रंह देखने को मिलेगा. सुपरहिट सॉन्ग ऐ मेरी कॉलेज की लड़कियों गाने पर थाने के परिसर में पुलिसकर्मियों ने ऐसा डांस किया कि हर कोई देखता ही रह गया. इस वीडियो में 8-10 पुलिसवाले डांस करते और वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं. कुछ स्थानीय लोग पुलिसकर्मियों के इस डांस को देख रहे हैं.

पुलिसवालों के फैन हुए लोग

इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई इन पुलिसवालों का फैन हो गया है. इन पुलिसवालों में भी एक पुलिसवाला ऐसा है जिसके डांस मूव्स देखते ही बनते हैं. वहां खड़े लोगों में से हर किसी की नजरे केवल उसी पुलिस वाले पर जा टिकी हैं. जिस अंदाज में वह डांस कर रहा है उसका कोई जवाब नहीं. हालांकि यह वीडियो किस थाने का है इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.