menu-icon
India Daily

Sambhal Masjid Survey: 'चलाओ बे, गोली चलाओ,सब गोली चलाओ...' और फिर पुलिस ने ठाएं ठाएं...संभल में उपद्रवियों पर फायरिंग का वीडियो आया सामने

 उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद में कराए गए सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क गई. हिंसा और आगजनी में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. जिले के एसपी ने इसकी पुष्टि की है. उपद्रवियों को रोकने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. पुलिस ने दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है जो छत पर खड़े होकर पुलिस पर पत्थर बरसा रही थीं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Sambhal

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद में कराए गए सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क गई. हिंसा और आगजनी में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. जिले के एसपी ने इसकी पुष्टि की है. उपद्रवियों को रोकने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. पुलिस ने दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है जो छत पर खड़े होकर पुलिस पर पत्थर बरसा रही थीं. संभल से एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पुलिस उपद्रवियों को काबू करने के लिए हवा में फायरिंग करती हुई दिख रही है.

ठाएं, ठाएं, ठाएं

वायरल वीडियो में पुलिस के चारों तरफ मोटे-मोटे पत्थर पड़े हुए हैं. हर एक पुलिस कर्मी के हाथ में राइफल या पिस्तौल है. उपद्रवियों को काबू करने के लिए तभी दो पुलिस वाले हवा में फायर कर देते हैं. एक पुलिस वाला उपद्रवियों से कहता है आजा, आजा, आजा और इसके बाद भीड़ को डराने के लिए पुलिसकर्मी हवा में फायरिंग करते हैं. कुछ पुलिस वाले अपने बचाव में उपद्रवियों पर पत्थर भी फेंकते हैं.

पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
दरअसल शनिवार सुबह जब कोर्ट के आदेश पर टीम संभल की जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची   तो स्थानीय लोगों ने पथराव शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. संभल में हिंसा को लेकर एसपी कृष्ण कुमार ने कहा, 'पत्थरबाजों ने पुलिसकर्मियों की गाड़ियों में आग लगाकर उन्हें निशाना बनाने की कोशिश की है. उनके खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी. ड्रोन से वीडियोग्राफी की गई है. सीसीटीवी कैमरों की मदद से इन सभी लोगों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

 सर्वे का काम पूरा
वहीं संभल के जिला मजिस्ट्रेट, राजेंद्र पेंशिया ने पुष्टि की कि सर्वेक्षण को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया और पूरी प्रक्रिया को वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के माध्यम से दर्ज किया गया. यह रिपोर्ट 29 नवंबर को अदालत में प्रस्तुत की जाएगी.