धांए-धांए, दूल्हे ने स्टेज पर बंदूक से किए फायर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद आई आफत
औरैया पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले पर संज्ञान लिया है. प्रभारी निरीक्षक फफूंद को इस मामले की जांच करने और आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है.
शादी समारोह में हर्ष फायरिंग से कई बार बड़े हादसे हो जाते हैं लेकिन इसके बावजूद लोग हर्ष फायरिंग से बाज नहीं आते. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के औरैया के फफूंद थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां एक दूल्हे ने स्टेज पर बंदूक लेकर दो फायर कर दिए. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो गया.
अब आई दूल्हे की आफत
औरैया पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले पर संज्ञान लिया है. प्रभारी निरीक्षक फफूंद को इस मामले की जांच करने और आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है.
हर्ष फायरिंग में बच्चे की मौत
तीन दिन पहले नोएडा में एक शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में एक ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई थी. दूल्हे का दोस्त घुड़चढ़ी की रस्म के दौरान दूल्हे की बग्घी पर चढ़ गया और बंदूक से हर्ष फायरिंग कर दी. बच्चा छज्जे पर खड़े होकर बारात देख रहा था, वह गोली सीधे बच्चे के सिर में जाकर लगी और बच्चे की मौत हो गई.