मेरठ के पल्लवपुरम के सोफीपुर गांव में प्लॉट को लेकर उपजे विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर हॉकी-डंडे चले जिसमें एक बुजुर्ग समेत 4 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. सूचना पाकर थाना पल्लवपुरम की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का मेडिकल कराने के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. ति की मौत के बाद ससुराल पक्ष पर प्लॉट कब्जाने का आरोप है.
क्या था पूरा मामला
संदीप निवासी सरस्वती विहार थाना टीपी नगर ने बताया कि उनकी बहन रेणु की शादी 12 साल पहले सोफीपुर निवासी अरविंद सैनी से हुई थी. 6 महीने पहले अरविंद की बीमारी के चलते मौत हो गई. रेणु के ससुर ने उसके हिस्से के नाम का प्लॉट अपने बड़े बेटे सुशील के नाम पर कर दिया था जिसका रेणु के परिजन लगातार विरोध जता रहे थे.
#मेरठ: पल्लवपुरम क्षेत्र के सोफीपुर में मायके और ससुराल पक्ष के बीच 10 लाख के प्लॉट को लेकर विवाद में लाठी-डंडे चल गए। झगड़े में महिलाओं ने भी हमला किया, जिससे चार लोग घायल हो गए। पति की मौत के बाद ससुराल पक्ष पर प्लॉट कब्जाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।… pic.twitter.com/sDJY6FNihU
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) December 5, 2024
संतीप ने बताया कि वह और उसका भाई दीपक बुधवार को बहन रेणु से मिलने उससे ससुराल पहुंचे. वहां पहुंचते ही रेणु के जेठ सुशील सैनी, ससुर तिलक राम सैनी और जेठाणी राजकुमारी सैनी ने हॉकी, लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया. जवाब में रेणु और उसके दोनों भाइयों ने भी तिलक राम और सुशील पर डंडे बरसाए.
रेणु के दोनों भाइयों को आई गंभीर चोट
मारपीट में रेणु के भाई संदीप को सिर में गंभीर चोट आई और छोटे भाई दीपक का भी पैर टूट गया. वही दूसरे पक्ष की ओर से तिलक राम सैनी के सिर में भी गंभीर चोट आई है. सोशल मीडिया पर झगड़े का वीडियो वायरल हो रहा है.
मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष मुनेश सिंह ने बताया कि प्लॉट को लेकर दोनों पक्षों में पहले भी कई बार विवाद हो चुका है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है, जांच के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी.