menu-icon
India Daily

10 लाख के प्लॉट को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे, महिलाओं ने भी किया हाथ साफ, 4 लोग घायल, सामने आया वीडियो

मेरठ के पल्लवपुरम के सोफीपुर गांव में प्लॉट को लेकर उपजे विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर हॉकी-डंडे चले जिसमें एक बुजुर्ग समेत 4 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. सूचना पाकर थाना पल्लवपुरम की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का मेडिकल कराने के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Video of fight between two parties over plot in Sofipur in Pallavapuram in Meerut goes viral

मेरठ के पल्लवपुरम के सोफीपुर गांव में प्लॉट को लेकर उपजे विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर हॉकी-डंडे चले जिसमें एक बुजुर्ग समेत 4 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. सूचना पाकर थाना पल्लवपुरम की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का मेडिकल कराने के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. ति की मौत के बाद ससुराल पक्ष पर प्लॉट कब्जाने का आरोप है. 

क्या था पूरा मामला

संदीप निवासी सरस्वती विहार थाना टीपी नगर ने बताया कि उनकी बहन रेणु की शादी 12 साल पहले सोफीपुर निवासी अरविंद सैनी से हुई थी. 6 महीने पहले अरविंद की बीमारी के चलते मौत हो गई. रेणु के ससुर ने उसके हिस्से के नाम का प्लॉट अपने बड़े बेटे सुशील के नाम पर कर दिया था जिसका रेणु के परिजन लगातार विरोध जता रहे थे.

संतीप ने बताया कि वह और उसका भाई दीपक बुधवार को बहन रेणु से मिलने उससे ससुराल पहुंचे. वहां पहुंचते ही रेणु के जेठ सुशील सैनी, ससुर तिलक राम सैनी और जेठाणी राजकुमारी सैनी ने हॉकी, लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया. जवाब में रेणु और उसके दोनों भाइयों ने भी तिलक राम और सुशील पर डंडे बरसाए. 

रेणु के दोनों भाइयों को आई गंभीर चोट

मारपीट में रेणु के भाई संदीप को सिर में गंभीर चोट आई और छोटे भाई दीपक का भी पैर टूट गया.  वही दूसरे पक्ष की ओर से तिलक राम सैनी के सिर में भी गंभीर चोट आई है. सोशल मीडिया पर झगड़े का वीडियो वायरल हो रहा है.

मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस 

थानाध्यक्ष मुनेश सिंह ने बताया कि प्लॉट को  लेकर दोनों पक्षों में पहले भी कई बार विवाद हो चुका है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है, जांच के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी.