Delhi Assembly Elections 2025

नाबालिग लड़की के सिर पर दे मारा मिठाई का डिब्बा, दी बहन की गाली; यूपी के बिगड़ैल शहजादे की नापाक हरकत, वीडियो वायरल

वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के गजरौला का बताया जा रहा है जिसे नरेंद्र प्रताप नाम के एक शक्स ने एक्स पर पोस्ट किया है और अमरोह पुलिस से इस रसूखदार पर कार्रवाई करने की अपील की है.

भारत में महिलाओं को भगवान का दर्जा दिया जाता है लेकिन आजकल कुछ लफंगे महिलाओं का अपमान करने से नहीं चूक रहे हैं. ये लफंगे महिलाओं का सरेआम अपमान करते हैं और फिर जब इन पर कोई कार्रवाई होती है तो ये अपने रसूख के दम पर छूट जाते हैं और इसी वजह से से दिन ब दिन इनके हौसले बढ़ते जा रहे हैं. सोशल मीडिया एक लफंगे रसूखदार का ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जो सरेआम एक नाबालिग लकड़ी से ज्यादती कर रहा है, उसे अपमानित कर रहा है और वह बिलख रही है.

बिलखती रही अबला लड़की

शारीरिक रूप से वह किसी भी तरह से उस लफंगे का मुकाबला नहीं कर सकती और इसलिए उसकी ज्यादती को सहन करती है.  पहले वह लड़का उस लड़की को मिठाई ऑफर करता है लेकिन जब वह खाने से मना कर देती है तो उस मिठाई को उसके मुंह पर मार देता है, इसके बाद वह मिठाई का डिब्बा भी उसके सिर पर मार देता है और उसे मां-बहन की गंदी गाली देता है. इसके बाद वह उसके बाल झाड़कर उसके सिर पर लगी मिठाई को साफ करता है. उस लफंगे के साथ उसका साथी भी मौजूद होता है जो इस पूरी घटना का वीडियो बना रहा होता है. 

लफंगे का साथी उस लड़की से कार में आगे की सीट पर बैठने के लिए कहता है. बेचारी अबला लड़की चुपचाप उसकी बात मानती हुई कार में आगे की सीट पर बैठ जाती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के गजरौला का बताया जा रहा है जिसे नरेंद्र प्रताप नाम के एक शक्स ने एक्स पर पोस्ट किया है और अमरोह पुलिस से इस रसूखदार पर कार्रवाई करने की अपील की है.