आप जो सड़क पर लुढ़कते, बिखरते पुलिसवाले की तस्वीर देख रहे हैं वह भारत के सबसे बड़े प्रदेश यानी उत्तर प्रदेश के बिजनौर की है. बिजनौर के व्यस्त जजी चौक जैसे प्रमुख चौराहे पर दिन दहाड़े शराब के नशे में धुत इस पुलिसवाले ने उत्तर प्रदेश पुलिस की जमकर भद्द पिटवाई. चिलचिलाती धूप में यह पुलिसवाला सड़क पर फुटवॉल की तरह इधर से उधर लुढ़क रहा था. दृश्य इतना शानदार था कि हर कोई बड़े शौक से रुक-रुककर इस दृश्य को निहार रहा था.
मोबाइल इधर, बंदूक उधर...संभालना मुश्किल
मोबाइल इधर, सरकारी बंदूक उधर...पुलिसवाले ने इतनी शराब पी रखी थी कि उसे खुद को संभालना मुश्किल हो रहा था. जब उसकी बुरी तरह से भद्द पिट गई तो एक ट्रैफिक पुलिस वाला वहां आया और उसे उठाकर बाइक पर बिठाकर वहां से ले गया.
शौक बड़ी चीज हैं!#Granizo #LoveForMonster #GalaxyM56 #Hampshire #Bijnor pic.twitter.com/6rBjZdHTop
— Rajneesh Kumar Saxena (@rajneeshksaxena) April 18, 2025
हरकत में आया पुलिस विभाग
इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस विभाग हरकत में आ गया और मामले की जांच शुरू कर दी. वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की पुष्टि करने के बाद संबंधित अधिकारी की पहचान कर उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.