menu-icon
India Daily

पुलिस अधिकारी ने पैसे वसूलकर कर दिया था परेशान, सब्जी बेचने वाले ने उठा लिया ऐसा कदम, होश उड़ा देगी ये कहानी

मृतक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहा है कि मां मुझे माफ कर देना. मैं अब और नहीं सह सकता.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Sunil Kumar Rajput

जिस खाकी वर्दी पर जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है, उसी वर्दीधारी पर एक सब्जी विक्रेता की मौत का आरोप लगा है.  जी हां, मंगलवार को कानपुर के एक सब्जी वाले ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फंदा लगाने से पहने उनसे अपने दो वीडियो बनाए और अपनी मौत के लिए चौकी इंचार्ज सतेंद्र कुमार को जिम्मेदार ठहराया. मृतक सब्जी विक्रेता सुनील के ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

चौकी इंचार्ज करता था प्रताड़ित

मामला कानपुर के सचेंडी इलाके का है. सुनील कुमार राजपूत चकरपुर मंडी में सब्जी की दुकान लगाता था. सुनील ने वीडियो में कहा कि चौकी इंचार्ज सतेंद्र उसे प्रताड़ित करता था और उससे जबरन पैसे छीन लेता था और उसके साथ मारपीट भी करता था. सुनील ने कहा कि मैं बस अब ये सब बर्दाश्त नहीं कर पा रहा हूं. सुनील ने अपने परिवार के लिए कहा कि मम्मी मुझे माफ कर देना.

मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे
वीडियो में सुनील ने कहा कि जब में विरोध करता था तो चौकी इंचार्ज सतेन्द्र कहता था कि तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे. ज्यादा से ज्यादा मेरा ट्रांसफर हो जाएगा, बाकी तुम कुछ नहीं कर पाओगे.

पुलिस ने कही एक्शन लेने की बात
सब्जी विक्रेता की मौत के बाद उसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. मृतक के भाई ने थाने में तहरीर भी दी है. वहीं पुलिस ने चौकी इंचार्ज सतेंद्र यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि आरोपी चाहे जो हो कानून सबसे लिए समान है. दोषी पाए जाने पर सत्येंद्र के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.