menu-icon
India Daily

12वीं की छात्रा के साथ 23 लोगों ने की हैवानियत, नशीला पदार्थ खिलाकर ले गए होटल, 7 दिनों तक नोंचते रहे शरीर

UP Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक छात्रा के साथ 23 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर ली है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Varanasi class 12th girl molested by 23 men FIR registered 6 held
Courtesy: Social Media

UP Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक 12वीं के छात्रा के साथ 23 दरिंदों 7 दिनों तक गैंग रेप किया. इस घटना पूरे जिले को हिला कर रख दिया है. 29 मार्च को आरोपियों ने छात्रा को कथिततौर पर किडनैप किया और एक हॉस्टल ले गए. वहां, दरिंदों ने मासूम के साथ 7 दिनों तक दरिंदगी की. पुलिस ने इस मामले में 23 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. इसके साथ ही 6 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. 

रिपोर्ट के अनुसार छात्रा 29 मार्च के बाद से लापता थी, जिस दिन वह अपने एक दोस्त के साथ वाराणसी का पिशाचमोचन क्षेत्र के एक हुक्काबार में गई थी. 

29 मार्च को गायब हुई थी छात्रा

पुलिस के अनुसार पीड़िता स्पोर्ट्स कोर्स में दाखिला लेने की प्रैक्टिस के लिए तैयारी कर रही थी. और वह रोजाना यूपी कॉलेज में दौड़ने जाया करती थी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "स्टेटमेंट के आधार पर 29 मार्च को एक दोस्त उसे पिशाचमोचन क्षेत्र के एक हुक्का बार में ले गया. वहां पर किसी दूसरे आदमी ने भी उन्हें ज्वाइन किया. लड़की ने बताया कि उसे जबरदस्ती कोल्ड ड्रिंक के साथ ड्रग दिया गया. इसके बाद उसे सिगरा इलाके के एक हॉस्टल ले जाया गया. जहां पर उसके साथ रेप किया गया."

कुछ आरोपी को लड़की को इंस्टाग्राम के जरिए जानते थे. तो कुछ उसके पुराने क्लासमेट थे. लड़की के परिवार की शिकायत मिलने के बाद  पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रैश की. इसके बाद इनवेस्टिगेशन शुरू की तो जानकारी निकलकर सामने आई. 

6 अप्रैल को दर्ज किया गया दुष्कर्म का मुकदमा

डीसीपी चंद्रकांत मीना के अनुसार- शुरुआत में लड़की अपने दोस्त के साथ गई थी. परिवार द्वारा 4 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई गई और उसी दिन लड़की मिल गई. जिस समय शिकायत दर्ज कराई गई थी उस समय परिवार की ओर से किसी भी प्रकार की दुष्कर्म की बात नहीं कही गई थी."

6 अप्रैल को लालपुर पुलिस थाने में गैंगरेप को लेकर लड़की के परिवार वालों ने शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर मुकमदा दर्ज किया गया. लड़की नाबालिग नहीं है.