UttarPradesh: फिरोजाबाद के शिकोहाबाद क्षेत्र में एक युवक को युवती को परेशान करना भारी पड़ गया. युवती की शिकायत पर उसके पिता ने युवक को पकड़कर जूतों से जमकर पीटा. जिसके बाद उस रास्ते से गुजर रहे लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाया. और देखते ही देखते इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
जानकारी के मुताबिक, युवक लंबे समय से युवती को परेशान कर रहा था, जिससे परेशान होकर युवती ने इसकी शिकायत अपने परिवार से की. जैसे ही पिता को इस बात की भनक लगी, उन्होंने युवक को पकड़ लिया और जूतों से पिटाई कर दी.
घटना के दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि पिता ने इस युवक की पिटाई कर बिल्कुल सही किया है. इसके अलावा फिरोजाबाद पुलिस ने भी इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, प्रभारी निरीक्षक शिकोहाबाद को न्याय संगत कार्यवाही हेतु निर्देशित कर दिया गया है.
#फिरोजाबाद: शिकोहाबाद के शंभू नगर में एक युवक की जूतों से पिटाई हुई। राहगीर द्वारा बनाए गए वीडियो में दिख रहा है कि युवती की शिकायत पर उसके पिता ने युवक की पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि युवक युवती को परेशान कर रहा था, जिससे नाराज होकर पिता ने जूते मारकर उसकी हरकतों का सबक… pic.twitter.com/wJsTM4YGjs
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 5, 2025
अब तक इस मामले में पुलिस में कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी मामले की जांच कर रही है.